‘फिल्म संजू नहीं है संजय दत्त की बायोपिक…’ बहन प्रिया दत्त ने 7 साल बाद क्यों बोला ऐसा? | Sanjay Dutt Sister Priya Dutt not like brother Biopic Sanju said movie did not do justice

Must Read

प्रिया दत्त ने फिल्म संजू को लेकर किया खुलासा (Priya Dutt React Biopic Sanju)

प्रिया दत्त असल जिंदगी में संजय दत्त की बड़ी बहन हैं और वह एक सामाजिक कार्यकर्ता और लोक सभा की पूर्व सदस्य भी रह चुकी है। ऐसे में उन्होंने विक्की लालवानी के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत की। इस दौरान प्रिया ने बायोपिक के बारे में बात की, जिसमें परेश रावल ने सुनील दत्त और मनीषा कोइराला ने नरगिस दत्त की भूमिका निभाई थी। फिल्म में विकी कौशल भी संजय दत्त के दोस्त के रूप में नजर आए थे और रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल प्ले किया था। 

यह भी पढ़ें

‘भाभी जी घर पर है’ की अंगूरी भाभी के एक्स हसबैंड का निधन, लिवर की बीमारी से थे पीड़ित

प्रिया दत्त ने कहा- संजू फिल्म ने नहीं किया हमारे साथ न्याय

प्रिया दत्त ने कहा, “’मुझे लगता है फिल्म ने मेरे पिता और माता के साथ इंसाफ नहीं किया। क्योंकि फिल्म में हमारे परिवार से ज्यादा संजय दत्त के दोस्त पर फोकस किया गया है। बहुत कुछ है जिस पर काम किया जा सकता था। बहुत कुछ था। यहां तक ​​कि पिता और बेटे के बीच का रिश्ता, जिस तरह से था मुझे लगता है कि बहुत कुछ और दिखाया जा सकता था।”

प्रिया दत्त ने शेयर की थी भाई संजय से दिल की बात

प्रिया से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म संजू के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की? इस पर प्रिया दत्त ने कहा, “मुझे लगा उनका कोई अलग कॉन्सेप्ट है। मैंने उन्हें कभी कॉल नहीं किया। उनका फोकस सिर्फ संजू पर था। शायद उन्हें बहुत सारे पात्रों को एक साथ मिलाना पड़ा था। मुझे लगता है यह एंटरटेनमेंट के लिए था। मुझे रणबीर कपूर इसमें पसंद आए। उन्होंने संजू का किरदार अच्छा किया, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बायोपिक थी। वो सिर्फ फिल्म थी और मैंने अपनी फीलिंग्स भाई संजय को बताई थी तो उन्होंने एक सरल जवाब दिया, “अब, क्या?”

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -