‘सिकंदर’ ने शनिवार को पकड़ी रफ्तार, L2 Empuraan से इतना ज्यादा हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  | salman-sikandar-vs-mohanlal-l2-empuraan-box-office-collection

0
3
‘सिकंदर’ ने शनिवार को पकड़ी रफ्तार, L2 Empuraan से इतना ज्यादा हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  | salman-sikandar-vs-mohanlal-l2-empuraan-box-office-collection

दोनों फिल्मों ने पहले ही दिन अच्छा कलेक्शन किया और दर्शकों को थिएटर तक खींच लाया। दोनों को रिलीज हुए एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया है। इनमें से कौन-सी मूवी बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है चलिए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें

Box Office Report: ‘सिकंदर’ को मिली ‘एल 2 एम्पुरान’ से कड़ी टक्कर, जानें कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?

एल2: एमपुरान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk के अनुसार पहले दिन एल2: एमपुरान ने 21 करोड़ रुपये की कमाई की। इसने दसवें दिन 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इसका कुल कलेक्शन आप यहां देख सकते हैं। 

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 121 करोड़ रुपये
Day 211.1 करोड़ रुपये
Day 313.25 करोड़ रुपये
Day 413.65 करोड़ रुपये
Day 511.15 करोड़ रुपये
Day 68.55 करोड़ रुपये
Day 75.65 करोड़ रुपये
Day 83.9 करोड़ रुपये
Day 92.9 करोड़ रुपये

डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म को साउथ ही नहीं, नॉर्थ बेल्ट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की कहानी, एक्शन और स्क्रीनप्ले ने दर्शकों को बांधे रखा। ये अब 250 करोड़ रुपये क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है। 

Sikandar vs L2 Empuraan
यह भी पढ़ें

‘सिकंदर’ को ‘एल 2 एम्पुरान’ और ‘छावा’ से मिली कड़ी टक्कर, रिकार्ड नहीं तोड़ पाए सलमान, पहले दिन कमाई रही कम

सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बात करें सिकंदर की तो इसने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की। इसने सातवें दिन यानी शनिवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसका डे वाइज कलेक्शन देखें यहां:

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 126 करोड़ रुपये
Day 229 करोड़ रुपये
Day 319.5 करोड़ रुपये
Day 4 9.75 करोड़ रुपये
Day 56 करोड़ रुपये
Day 63.5 करोड़ रुपये

ईद के बाद धीमी पड़ी ‘सिकंदर’

AR मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित सिकंदर ने शुरुआती तीन दिन अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ईद के बाद गिरावट देखी गई। पहले हफ्ते में ही कलेक्शन में बड़ी गिरावट फिल्म के भविष्य को लेकर सवाल खड़े करती है।

कौन बना बॉक्स ऑफिस किंग?

जहां सलमान की सिकंदर ने ओपनिंग में रफ्तार पकड़ी, वहीं मोहनलाल की एमपुरान ने सस्टेनेबल परफॉर्मेंस के दम पर लंबी रेस का घोड़ा साबित किया। फिल्म ट्रेड पंडितों का मानना है कि एल2: एमपुरान आने वाले दिनों में 300 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो सकती है। वहीं, सिकंदर को अब वीकेंड और छुट्टियों में ही रिलीफ की उम्मीद है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here