Kartik Aaryan ने श्रीलीला संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखा- ‘तू मेरी जिंदगी है’, लोग बोले- परफेक्ट जोड़ी
सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री ने लूटा दिल
इस गाने में सलमान और रश्मिका की नई-नवेली केमिस्ट्री दिल को छू जाती है। सलमान का चार्म, रश्मिका की मासूमियत और अदाएं फैंस को घायल करने को काफी हैं। दोनों की केमिस्ट्री इसे परफेक्ट कपल गोल्स वाला गाना बना रही हैं।
इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। प्रीतम का म्यूजिक और समीर के बोल गीत को और भी सुंदर बनाते हैं। इन तीनों की जुगलबंदी ने ‘हम आपके बिना’ को बना दिया है इस साल का सबसे प्यारा रोमांटिक गाना। ये गाना न सिर्फ फिल्म की लव स्टोरी को बयां करता है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी गहराई से उतरता है।
सिकंदर रिलीज डेट
‘सिकंदर नाचे’, ‘बम बम भोले’, ‘ज़ोहरा जबीं’ के बाद ये गाना मूवी के संगीत पक्ष को मजबूत करता है। ये फिल्म इस ईद, 30 मार्च 2025 को रिलीज हो रही है। सिकंदर को डायरेक्ट किया है ए.आर. मुरुगदॉस ने और प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News