Salman Khan की ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू, पहले दिन हुई छप्पर फाड़ कमाई! | Salman Khan Sikander Advance booking starts bumper earnings on first day

0
5
Salman Khan की ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू, पहले दिन हुई छप्पर फाड़ कमाई! | Salman Khan Sikander Advance booking starts bumper earnings on first day

अब तक कितने टिकट बिके?

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 34,469 टिकटों की बिक्री दर्ज की है। इससे पहले ही दिन की एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 1.09 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, ब्लॉक सीटों समेत कुल एडवांस बुकिंग से अब तक 3.32 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है।

‘सिकंदर’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म

‘सिकंदर’ को साल 2025 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक माना जा रहा है। सलमान खान के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रिलीज से पहले ही शानदार एडवांस बुकिंग के आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करने वाली है।

यह भी पढ़ें

Salman Khan की ‘सिकंदर’ ईद पर होगी रिलीज, दो मेगाबजट फिल्मों से कड़ी टक्कर

30 मार्च को ईद पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’

‘सिकंदर’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदास ने किया है, जो इससे पहले आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ बना चुके हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी महत्वपूर्ण किरदारों में होंगे। ‘सिकंदर’ इस ईद, 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म एडवांस बुकिंग के जरिए रिलीज से पहले कितनी बड़ी कमाई कर पाती है!

यह भी पढ़ें

Kunal Kamra के 5 विवादित जोक्स, जिसपर खूब मचा हंगामा, हुई भयंकर तोड़- फोड़, एयर इंडिया ने कर दिया था बैन

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here