Sikandar के ट्रेलर में दिखा सलमान का रौद्र रूप, ‘कटप्पा’ है विलेन जिसने बढ़ाया फैंस का रोमांच | Salman Khan most awaited movie Sikandar Trailer Release

Must Read

Salman-Khan-Upcoming-Movie

ईद पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’, जानिए एडवांस बुकिंग की डेट

ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनी एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जिन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत इस मेगा बजट फिल्म का निर्माण किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब ₹200 करोड़ बताया जा रहा है।

उम्मीद की जा रही है कि सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है, क्योंकि उनकी एक्शन-पैक्ड फिल्मों का दर्शकों के बीच खास क्रेज रहता है। जानकारी के मुताबिक ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग 25 मार्च, 2025 से शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक से फेमस एक्टर Rakesh Pandey का निधन, बॉलीवुड में छाया मातम

‘सिकंदर’ की स्टार कास्ट टीम?

‘सिकंदर’ एक जबरदस्त एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं मुख्य विलेन का किरदार सत्यराज निभा रहे हैं। जिन्होंने फैंस के बीच अपनी दमदारएक्टिंग से रोमांच बढ़ा दिया है। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है।

बता दें ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही सलमान खान और रश्मिका के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है। फिल्म सिकंदर के ज्यादातर सींस को हैदराबाद और मुंबई में शूट किया गया है।

देखें ट्रेलर-

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -