Mukul Dev Death: सलमान खान के साथ काम कर चुके फेमस एक्टर का निधन, फैंस दे रहे श्रद्धांजलि  | salman-khan-co-actor-mukul-dev-passes-away-biography-career

Must Read

मुकुल देव का निधन 

मुकुल देव दिल्ली में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और इसके चलते उन्हें आईसीयू में उन्हें भर्ती किया गया था। सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

प्लेन क्रैश में म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े शख्स का निधन, लोग दे रहे श्रद्धांजलि

मुकुल देव की फैमिली

मुकुल देव एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते थे। उनके बड़े भाई राहुल देव भी अभिनेता हैं। मुकुल देव अपने पीछे पत्नी शिल्पा देव और एक बेटी को छोड़ गए हैं। 2019 में एक्टर के पिता का निधन हो गया था, वो पुलिस कमिश्नर थे।

मुकुल देव सिनेमा की दुनिया में कदम रखने से पहले पायलट बनना चाहते थे। उन्होंने चंडीगढ़ में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स में एक पायलट के रूप में ट्रेनिंग भी ली थी। एविएशन उनका पहला प्यार था, लेकिन उनकी किस्मत में एक्टर बनना लिखा था।

मुकुल देव की फिल्में

मुकुल देव ने दस्तक (1996) फिल्म से डेब्यू किया था जिसमें मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी थी। उन्हें सरफरोश, यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार, जय हो, R… राजकुमार जैसी फिल्मों में देखा गया था। इन फिल्मों में उन्होंने पुलिस अधिकारी, सेना के जवान और सरकारी अधिकारियों के किरदारों को निभाया था। वो पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में भी सक्रिय थे। 

वो सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, मुकुल देव एक सफल मॉडल भी रहे हैं। अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने रैंप पर वॉक किया और कई ब्रांड के लिए विज्ञापन भी किए थे। टीवी सीरियल्स की बात करें तो उन्होंने कहानी घर-घर की, लव यू जिंदगी, सीआईडी जैसे पॉपुलर सीरियल्स में काम किया था।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -