‘गंदी फिल्में बनेंगी तो फ्लॉप होंगी’, सिकंदर की रिलीज से पहले Salman Khan ने बॉलीवुड को दिखाया आईना | salman-khan-bold-statement-on-bollywood-flop-films-sikandar-release

0
4
‘गंदी फिल्में बनेंगी तो फ्लॉप होंगी’, सिकंदर की रिलीज से पहले Salman Khan ने बॉलीवुड को दिखाया आईना | salman-khan-bold-statement-on-bollywood-flop-films-sikandar-release

सलमान खान इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। सलमान खान ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स सहित खुद के बारे में कुछ ऐसी बातें कही हैं जो शायद बॉलीवुड फैंस को पसंद न आएं। यहां जानिए उन्होंने क्या बयान दिया है। 

यह भी पढ़ें

मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर Neha Kakkar ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे जज करने से पहले…

“गंदी पिक्चर बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी” 

salman khan

जब सलमान से पूछा गया कि आजकल बॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं, तो उन्होंने बिना घुमाए जवाब दिया- “जब इतनी गंदी पिक्चर बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी। इसमें मेरी भी फिल्में शामिल हैं। अगर मेरी फिल्म नहीं चली तो इसका मतलब है कि वो बुरी फिल्म थी। अगर फिल्म चल गई, तो वो अच्छी है।”

यह भी पढ़ें

क्या सही में नहीं बनती सास-बहू की जोड़ी? जानिए Aishwarya Rai के बारे में जया बच्चन ने क्या कहा था

“थिएटर में स्टार दिखता है, तो जिम्मेदारी भी उसकी”

सलमान ने फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी भी स्टार्स को लेने को कहा। सलमान खान ने कहा- “थिएटर में और पोस्टर पर स्टार ही दिखता है। अगर फिल्म नहीं चलती तो ब्लेम भी स्टार पर आना चाहिए।”

फिल्ममेकर्स पर किया ये कमेंट 

सलमान खान ने आज की फिल्म इंडस्ट्री की सोच पर सवाल उठाए और कहा-“राइटर अपने लिए लिख रहे हैं, उनकी कॉम्पिटिशन डायरेक्टर से है। प्रोड्यूसर, दूसरे प्रोड्यूसर से लड़ रहा है। फिल्में ऐसी बनाओ कि खुद पहली रो में बैठकर एंजॉय कर सको। फिल्में दर्शकों के लिए बनाओ, न कि दूसरों को इम्प्रेस करने के लिए।”

वैसे सलमान खान ने तो कह दिया कि फिल्में अच्छी बननी चाहिए। अब देखना ये है कि 30 मार्च को रिलीज हो रही ‘सिकंदर’ इस सोच पर कितनी खरी उतरती है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here