रणबीर कपूर ने पहली पत्नी को लेकर किया खुलासा (Ranbir Kapoor Revealed Alia Bhatt Not my First Wife)
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल 2018 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। उन्होंने अपने रिश्ते को साल 2022 में शादी का नाम दिया। अब लगभग 3 साल बाद रणबीर ने बड़ा राज खोला है। उन्होंने मैशेबल इंडिया को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। रणबीर ने बताया कि मेरी और आलिया की शादी से काफी साल पहले एक औरत पंडित के साथ हमारे परिवार के बंगले पर आई थी और घर के गेट पर उससे ही शादी कर ली थी। उन्होंने खुलासा किया कि वह अभी भी अपनी ‘पहली पत्नी’ से मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
Amaal Mallik ने मारी पलटी! परिवार से नाता तोड़ने वाला पोस्ट किया डिलीट, नए पोस्ट में लिखा- मैं हमेशा…
रणबीर कपूर ने बताया पंडित के साथ आई उस लड़की का सच
रणबीर कपूर ने आगे कहा, “मैं इसे पागलपन नहीं कह सकता, क्योंकि इसका इस्तेमाल निगेटिव तरीको में किया जाता है, लेकिन मुझे याद है कि जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी। एक लड़की मेरे घर के गेट पर आई थी और मैं उससे नहीं मिला, लेकिन मेरे वॉचमैन ने मुझे बताया कि वह एक पंडित के साथ आई थी और उसने मेरे गेट से ही शादी कर ली थी। जिस बंगले में मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था, वहां गेट पर कुछ टीका और कुछ फूल पड़े थे। मैं उस समय शहर से बाहर गया हुआ था, मुझे लगता है कि यह काफी पागलपन था। मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं इसलिए मैं किसी समय आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं। आलिया मेरी पहली पत्नी नहीं है।”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News