कियारा आडवाणी की बिकिनी फोटो पर किया विवादित पोस्ट
20 मई को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर ‘वार-2’ का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें कियारा आडवाणी का एक येलो बिकिनी शॉट दिखाया गया। राम गोपाल वर्मा ने उसी शॉट की एक पीछे से ली गई तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए आपत्तिजनक कैप्शन लिखा।
href=” data-type=”post” data-id=”19612935″ target=”_blank” rel=”noopener”>‘हेरा फेरी 3’ से पहले अक्षय कुमार की ये फिल्म भी छोड़ चुके हैं परेश रावल, पहला पार्ट हुआ था हिट
हालांकि उन्होंने जल्द ही ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन रेडिट और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर स्क्रीनशॉट वायरल हो गया, जिससे यूजर्स और फैंस बेहद नाराज हो गए।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
ट्विटर यानी एक्स और रेडिट पर यूजर्स ने जमकर राम गोपाल वर्मा को ट्रोल किया। एक शख्स ने लिखा- “उसे ट्विटर और पॉर्नहब का फर्क नहीं मालूम।” दूसरे ने लिखा- “क्या फूंक के ट्वीट करता है ये।” तीसरे ने लिखा- “दारू पीकर बैठा होगा।” एक अन्य ने लिखा- “ठरकी बुड्ढा हमेशा लिमिट पार करता है।”
पहले भी विवादों में रह चुके हैं राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा का सोशल मीडिया इतिहास विवादों से भरा रहा है। वो एक्ट्रेस, राजनेताओं और फिल्मों पर अक्सर विवादित बातें पोस्ट करते रहे हैं। हालांकि इस बार उनके कमेंट ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या ट्विटर(एक्स) जैसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सीमाओं का ध्यान नहीं रखना चाहिए?
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News