फिल्म की कहानी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की पृष्ठभूमि पर बनी है और इसमें साल 1988 का समय दिखाया गया है। ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में एक्शन और इमोशन दोनों का अच्छा मेल होगा।
ट्रेलर की शुरुआत में पुलिस की भारी फोर्स दिखती है और बैकग्राउंड से वॉयस-ओवर सुनाई देता है, ”एक मजबूर बाप की औलाद हो तुम, जो नहीं हो वो बनने का ट्राई न करो।”
बंदूक से गोलियों की बौछार
इसके बाद स्क्रीन पर राजकुमार राव नजर आते हैं। वह कंधे पर बंदूक लेकर ताव में चलते हुए दिखते हैं। ट्रेलर में राजकुमार राव खूनखराबा करते हुए दिख रहे हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी गैंगस्टर बनता है और फिर राजनीति में उतरकर विधायक का पद भी हासिल कर लेता है। फिल्म में देखना यह होगा कि वह अपने ‘मालिक’ के सफर को कैसे आगे लेकर जाता है।
फिल्म की रिलीज डेट जानें
ट्रेलर में हुमा कुरैशी के गाने ‘दिल थाम के’ की भी झलक देखने को मिली है। ‘मालिक’ के निर्देशक पुलकित हैं। फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने काफी मेहनत की है। उन्होंने अपने खूंखार गैंगस्टर के किरदार को दमदार बनाने के लिए एके-47 चलाने की ट्रेनिंग ली थी। प्रोड्यूसर जय शेवक्रमणी ने बताया था कि ट्रेनिंग के दौरान कई बार ऐसा होता था कि गन चलाते वक्त राजकुमार के कंधों पर जोरदार झटका लगता था, बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और तब तक मेहनत करते रहे, जब तक सीन पूरा नहीं हो गया।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News