Raid 2 Box office collection day 5: रेड 2 का लुढ़का कलेक्शन, पांचवे दिन अजय की डूबी नैया | Raid 2 Box office collection day 5 ajay devgn riteish deshmukh film flop on monday

Must Read

रेड 2 ने पांचवे दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन (Raid 2 Box office collection day 5)

ओपनिंग से लेकर अब तक अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो दिन पर दिन यह गिरता जा रहा है। फिल्म रेड 2 की पहले धुआंधार कमाई देख माना जा रहा था कि ये फिल्म पहले पार्ट से भी आगे निकल सकती है, लेकिन अब ऐसा कह पाना मुश्किल लग रहा है। रेड 2 ने रिलीज के पांचवें दिन यानी 5 मई सोमवार को महज 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जो ओपनिंग से लेकर अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। अब रेड 2 का कुल कलेक्शन 79.00 करोड़ रुपये हो गया है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो फिल्म 100 करोड़ के क्लब में काफी देरी से पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें

‘रेड 2’ ने रविवार को लहराया परचम, चौथे दिन किया तूफानी कलेक्शन

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 119.25 करोड़ रुपये
Day 212 करोड़ रुपये
Day 318 करोड़ रुपये
Day 422  करोड़ रुपये 
Day 57.75 करोड़ रुपये
Total 79.00 करोड़ रुपये

रेड 2 का आएगा तीसरा पार्ट (Raid 2 Total Collection)

‘रेड 2’ साल 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है जो लगभग सात साल बाद सिनेमाघरों में हुई है। फिल्म में अजय देवगन आईआरएस अधिकारी के किरदार में हैं जो एक और सफेदपोश अपराध का पता लगाता है। फिल्म में दादा मनोहर भाई की भूमिका निभा रहे रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक भ्रष्ट राजनेता की भूमिका में हैं। इस बीच, निर्माताओं ने पुष्टि की है कि इसके तीसरे पार्ट पर भी काम चल रहा है और जल्द ही डिटेल्स का खुलासा किया जा सकता है। 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -