इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। कोहली के फैंस ने राहुल वैद्य को जमकर ट्रोल किया और उनसे माफी की मांग की। अब जब राहुल ने खुद ‘जोकर’ गाना गाकर शेयर किया है, तो यूजर्स इसे उनके पुराने बयान से जोड़कर देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे तंज़ के रूप में लिया जा रहा है।
सिंगर राहुल वैद्य: यह मेरा कल से पसंदीदा गाना बन चुका है…
क्यों शुरू हुई कंट्रोवर्सी?
सोशल मीडिया पर गरमाए मामले की जड़ में अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर मानी जा रही है, जिसे कोहली ने लाइक किया था।
दरअसल, अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर को विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइक किया था। हालांकि, जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर फैली, विराट ने पोस्ट के जरिए सफाई देते हुए अपनी बात रखी और बताया कि यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ। इस पर रिएक्ट करते हुए गायक राहुल वैद्य ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए हैं। तो, जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर पीआर न करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है, यह इंस्टाग्राम की गलती है। इंस्टाग्राम ने ही यह सब किया है, मैंने नहीं।”
एक अन्य पोस्ट में राहुल ने लिखा, “विराट कोहली के फैंस, तुम सब मुझे गाली दे रहे हो, ठीक है लेकिन तुम मेरी पत्नी, मेरी बहन को भी गाली दे रहे हो, जिनका इन सब से कोई लेना-देना नहीं है। मैं सही था, इसलिए तुम सब विराट कोहली के फैंस जोकर हो, दो कौड़ी के जोकर्स।”
राहुल वैद्य को विराट कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News