ये एक्टर बनेगा विलेन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के उभरते सितारे हर्षवर्धन राणे को इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया है। उनकी पॉपुलैरिटी सनम तेरी कसम की री-रिलीज के बाद काफी बढ़ी है और अब उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस 4 में उनका एंट्री लेना लगभग तय माना जा रहा है।
Govinda से तलाक की खबरों के बीच सुनीता आहूजा ने दी खुशखबरी, खुशी से झूम उठे फैंस
कब शुरू होगी रेस 4 की शूटिंग
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी इस फिल्म के लिए कास्ट किया जा सकता है। मूवी से जुड़े शिराज अहमद (जो पहले की रेस फिल्मों के लेखक भी रहे हैं) ने बताया कि रेस 4 की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी।
रेस 4 की कहानी
शिराज अहमद ने खुलासा किया कि रेस 4 की कहानी पहले दो भागों की दुनिया से जुड़ी होगी। इसका मतलब है कि पुराने किरदारों को फिर से देखने का मौका मिल सकता है।
रेस 4 की स्टार कास्ट
बात करें रेस 3 कि तो इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था। इसमें सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे बड़े सितारे थे। अब जब रेस 4 को एक बड़े रीबूट के रूप में देखा जा रहा है। इसमें सैफ अली खान, हर्षवर्धन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारे दिखेंगे। हालांकि, अभी इसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News