‘हेरा फेरी 3’ से पहले अक्षय कुमार की ये फिल्म भी छोड़ चुके हैं परेश रावल, पहला पार्ट हुआ था हिट | Paresh-rawal-quits-hera-pheri-3-omg2-akshay-kumar-reaction

Must Read

वैसे ये पहली बार नहीं है जब परेश रावल ने अक्षय कुमार की कोई मूवी छोड़ी हो। इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें

Aranyer Din Ratri: जब शर्मिला टैगोर को चौकीदार के रूम में रहना पड़ा और सिमी ग्रेवाल को मिला बंगला

इस फिल्म के सीक्वल को कहा था ना

इससे पहले परेश रावल 2023 में रिलीज हुई ‘OMG 2’ से भी हट गए थे। उनकी जगह फिल्म में पंकज त्रिपाठी को लिया गया। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

क्या थी वजह 

Hera Pheri: Akshay vs Paresh

परेश रावल ने तब एक इंटरव्यू में कहा था- “मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसलिए हिस्सा नहीं बना। मैं बस इसलिए सीक्वल नहीं करता कि पहले पार्ट ने पैसा कमाया था।” मगर ऐसा भी कहा जाता है कि परेश ने ये मूवी भी पैसों की वजह से छोड़ी थी।

यह भी पढ़ें

“शादी कब करोगी?” घरवाले डालते थे प्रेशर, निम्रत कौर का खुलासा: इस फिल्म के बाद लिया सीरियस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें इसके दूसरे पार्ट में कम फीस मिल रही थी। पहले पार्ट के वो लीड एक्टर थे और उनकी वजह से फिल्म हिट हुई थी, इसलिए उन्होंने ज्यादा फीस की डिमांड की। ये डिमांड मेकर्स पूरी नहीं कर सके, इसलिए परेश को इस मूवी में नहीं लिया गया। 

‘हेरा फेरी 3’ से क्यों हटे परेश रावल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की तैयारी पूरी थी। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल- तीनों की डेट्स मैच हो गई थीं और शूटिंग शुरू होने वाली थी। लेकिन परेश रावल ने अचानक हटने का फैसला लिया, जिससे निर्माता और कलाकार हैरान रह गए।

एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा-“हम तीनों की कैमिस्ट्री शानदार है, लेकिन इस बार मुझे फिल्म का पार्ट बनना फील नहीं हुआ।”

क्या होगा कानूनी एक्शन?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार, जिन्होंने अब इस फ्रेंचाइजी के राइट्स खुद खरीदे हैं, परेश रावल के खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

वहीं दूसरी तरफ फैंस परेश रावल यानी बाबू भैया के जाने की वजह परेशान हैं और कह रहे हैं उनके बिना ये फिल्म अधूरी है। सोशल मीडिया पर इस पर अलग से बहस हो रही है। 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -