पिछले दिनों अनुपम खेर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म में बोमन ईरानी, शुभांगी दत्त और जैकी श्रॉफ के शामिल होने की जानकारी दी थी। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए फिल्म की एक और अहम कलाकार के नाम से पर्दा उठाया है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी की एंट्री
अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक एक्ट्रेस की फोटो शेयर की। इस फोटो में नीचे की तरफ फिल्म का नाम ‘तन्वी द ग्रेट’ लिखा है, और ऊपर एक्ट्रेस का नाम और उसके किरदार के बारे में बताया गया है। यह एक्ट्रेस ‘द कश्मीर फाइल्स’ में नजर आ चुकीं अदाकारा पल्लवी जोशी हैं। वह अब इस फिल्म की स्टारकास्ट में शुमार हो चुकी हैं। फिल्म में वह विद्या रैना नाम की महिला का किरदार निभाएंगी।
निर्देशक अनुपम खेर ने पोस्ट के जरिये दी जानकारी
इस पोस्ट के कैप्शन में अनुपम ने लिखा, “मैं पल्लवी जोशी का लंबे समय से प्रशंसक रहा हूं, खासकर उनके टेलीविजन के दिनों से। वह बेहद प्रभावशाली कलाकार हैं। सिनेमा की दुनिया में उनका आना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक उपहार है, क्योंकि वह बहुत चुनिंदा प्रोजेक्ट्स करती हैं, लेकिन जब भी पर्दे पर आती हैं, उनका अभिनय राष्ट्रीय पुरस्कार के लायक होता है। फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में उनका किरदार प्रेम, गरिमा, त्याग और शक्ति की मिसाल है। वह बिलकुल सहजता से अभिनय करती हैं और उनके साथ काम करना एक सबक की तरह है। आपकी भारतीय सेना के प्रति समझ और संवेदना भी सराहनीय है, जो दूसरों को भी प्रेरित करती है। जय हिंद!”
आखिर फिल्म कब होगी रिलीज
इस फिल्म में बोमन ईरानी रजा साहब का किरदार निभाएंगे। वहीं जैकी श्रॉफ ब्रिगेडियर जोशी की भूमिका में दिखेंगे, जो एक भारतीय सैन्य अधिकारी हैं। फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है। फिलहाल, फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News