ऑपरेशन सिंदूर की पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने की निंदा (Pakistani Celebrity Reaction On Operation Sindoor)
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भारत की तरफ से की गई एयरस्ट्राइक की निंदा की है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फातिमा भुट्टो का एक ट्वीट शेयर किया और लिखा, ‘कायरतापूर्ण कृत्य’। वैसे हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में बैन है लेकिन उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसी के बाद हानिया ने एक और पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा,”आप इस तरह किसी की हिफाजत नहीं करते हैं। साफ और सीधे शब्दों में यह निर्दयता है। आप मासूम लोगों पर बम गिराकर इसे रणनीति नहीं बता सकते हैं। यह ताकत नहीं है। यह शर्मनाक है। यह कायरता है। और हम आपको देख रहे हैं। अल्लाह हमारे देश को बचाए यह वाकई में बहुत कायराना है।”
Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से बॉलीवुड में गूंजा ‘भारत माता की जय’ का नारा, आए ये रिएक्शन
माहिरा खान ने एयरस्ट्राइक को बताया कायरता (Mahira Khan Instagram)
वहीं, शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम कर चुकी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फातिमा भुट्टो का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘गंभीरता से, कायरतापूर्ण! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सद्बुद्धि आए। आमीन।”

लेखिका फातिमा भुट्टो ने भी किया पोस्ट (Operation Sindoor)
बता दें कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो ने एक पोस्ट लिखा है, जिसमें दावा किया गया है कि इस ऑपरेशन के दौरान एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्होंने एक्स पर रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत की आक्रामकता का एक शिकार बच्चा हो गया है। किस तरह का राज्य कई नागरिक स्थलों पर बमबारी करता है, जबकि लोग सो रहे होते हैं?’

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News