नीना गुप्ता ने दिया शारीरिक संबंध पर बयान (Neena Gupta On Physical relationship)
नीना गुप्ता ने लिली सिंह के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि एक ऐसा टाइम था जब सेक्स शब्द को फुसफुसाकर बोलती थीं, लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। वह इसे फुसफुसाकर नहीं बोलती हैं। नीना ने कहा, “ये काफी ओवररेटेड चीज है और मुझे महिलाओं और सेक्स के लिए काफी दुख होता है।” नीना गुप्ता से जब पूछा गया कि वह महिलाओं के लिए क्यों दुखी होती हैं? तो उन्होंने कहा, “हमारे देश में 95% महिलाओं को ये पता नहीं है कि शारीरिक संबंध एंजॉय करने के लिए होता है, लेकिन उन्हें लगता है कि ये सिर्फ मर्दों को खुश करने और बच्चा पैदा करने के लिए होता है।”
Manoj Kumar Dies: एक्टर मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
नीना गुप्ता ने अपनी उम्र को लेकर भी की बात (Neena Gupta Age)
नीना गुप्ता ने आगे कहा, “स्टूडियो में जितने लोग हैं, हम भारत में अल्पसंख्यक हैं, लेकिन अधिकतम लोगों के लिए ये प्लेजर नहीं है। इसलिए ये बहुत ओवररेटेड है।” अपनी उम्र के बारे में पूछने पर एक्ट्रेस ने कहा, “वो मैं कभी नहीं बताऊंगी, क्योंकि मैं अपनी उम्र से बहुत यंग लगती हूं। अगर मैं अपनी उम्र का खुलासा करूंगी, मुझे पहले से ही बूढ़ी औरतों के रोल मिलते हैं, बाद में पता नहीं मुझे क्या रोल ऑफर होंगे। मुझे कुछ भी नहीं मिलेगा। तो प्रोफेशनल कारणों की वजह से मैं नहीं बताऊंगी।” बता दें, नीना गुप्ता को वेब सीरीज ‘पंचायत’ में भी काफी पसंद किया गया था। अब ये ‘पंचायत 4’ में भी दिखाई देंगी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News