Costao Teaser Release: नवाजुद्दीन सिद्दकी बने कस्टम ऑफिसर, गोल्ड स्मगलिंग का करेंगे पर्दाफाश | nawazuddin siddiqui Upcoming Movie Costao Teaser Out

Must Read

टीजर में क्या है खास?

डायलॉग्स से लेकर कलाकारों तक ‘कोस्टाओ’ नवाजुद्दीन की एक और रोमांचक फिल्म होने का वादा करती है। टीजर के साथ जी5 ने लिखा, “एक ऐसा हीरो जिसके पास कोई कैप नहीं है – सिर्फ एक सफेद वर्दी, अडिग साहस और जो सही है उसके लिए खड़े होने की इच्छाशक्ति है।”

विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, भावेश मंडालिया, सेजल शाह, श्याम सुंदर और फैजुद्दीन सिद्दीकी ने मिलकर ‘कोस्टाओ’ का निर्माण किया है।

‘कोस्टाओ’ एक निडर कस्टम अधिकारी की कहानी से प्रेरित है। बॉम्बे फैबल्स मोशन पिक्चर्स के सहयोग से भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत ‘कोस्टाओ’ गोवा के एक निडर कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडीस के प्रेरक जीवन की कहानी है, जो 1990 के दशक में अपने साहसिक मिशन के बाद भारत में सोने की तस्करी के सबसे बड़े प्रयास को विफल कर देता है। यह एक बहुत ही प्रासंगिक सवाल भी उठाता है कि आपको ईमानदारी की क्या कीमत चुकानी पड़ती है।

फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के प्रमुख पात्रों का पहला लुक शेयर किया था। जी5 ने लिखा था, “यह कोस्टाओ की असाधारण कहानी है। जल्द ही जी5 पर आ रही है।” फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अभिनेत्री प्रिया बापट भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपकमिंग प्रोजेक्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास ‘कोस्टाओ’ के अलावा, अगली फिल्म ‘रात अकेली है 2’ है, रिलीज के लिए फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। साल 2020 की थ्रिलर ‘रात अकेली है’ के सीक्वल का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -