हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने हंसने और रोने को लेकर किया पोस्ट, बोली- अगर मुझे… | Natasa post said crying laughing in car means am talking to jesus after hardik pandya divorce

Must Read

नताशा ने इंस्टाग्राम पर लिखी दिल की बात (Natasa Instagram)

नताशा अब अपनी मॉडलिंग में कई बड़े मुकाम हासिल कर रही हैं। वह इसकी जानकारी, फोटो और वीडियों के जरिए इंस्टाग्राम पर डालती रहती, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने हंसने और रोने को लेकर बात कही है। नताशा ने एक कार के अंदर से वीडियो शेयर किया है और नीचे कैप्शन दिया, “अगर आप मुझे कार में अकेले गाते हुए नहीं बल्कि बात करते हुए हंसते या रोते हुए देखें तो समझ जाइएगा कि मैं ठीक हूं और उस समय मैं यीशु से बात कर रही हूं। हमारी कार में सबसे अच्छी बातचीत होती है।” 

यह भी पढ़ें

दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

नताशा ने बताया गाड़ी में करती हैं यीशु से बात (Natasa Hardik Pandya Divorce)

नताशा को तलाक के बाद अक्सर देखा गया है कि वह भगवान यानी यीशु को बेहद याद करती हैं। वह पोस्ट में भी यीशु के लिए लंबे-लंबे पोस्ट शेयर करती है, लेकिन ये पोस्ट नताशा ने काफी समय बाद किया है। इससे पहले वह अपने बेटे और रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ कभी जिम तो कभी घर में मस्ती करते वीडियो डाल रही थीं। लेकिन इस बार नताशा ने भगवान से बातचीत का पोस्ट किया है।

Natasa Instagram

नताशा बेटे अगस्त्य के साथ जिंदगी में बढ़ रही हैं आगे (Natasa Instagram Post Social Media Reaction)

नताशा के पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस पोस्ट में नताशा खुश नजर आ रही हैं। इसका मतलब इस समय वह शायद भगवान से बात कर रही हैं और अपने लिए और अपने बेटे के लिए दुआ मांग रही हैं और हमेशा साथ में रहने के लिए कह रही हैं। नताशा को लोग बेहद पसंद करते हैं। वह अपने तलाक के बाद बेटे अगस्त्य के साथ जिंदगी में आगे बढ़ा रही हैं और अपने काम पर ध्यान दे रही हैं।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -