हार्दिक- जैस्मिन के रिलेशनशिप की खबरों के बीच नताशा का क्रिप्टिक पोस्ट आया सामने, बोलीं- मैं जो भी हूं… | Natasa cryptic post said i never forget after Divorce and hardik pandya jasmin walia relationship

0
2
हार्दिक- जैस्मिन के रिलेशनशिप की खबरों के बीच नताशा का क्रिप्टिक पोस्ट आया सामने, बोलीं- मैं जो भी हूं… | Natasa cryptic post said i never forget after Divorce and hardik pandya jasmin walia relationship

नताशा का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल (Natasa Hardik Pandya Divorce)

नताशा अक्सर इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं वह तलाक के बाद कई ऐसे पोस्ट शेयर करती हैं जो यूजर्स सीधे उसे उनके और हार्दिक पांड्या के तलाक से जोड़ देते हैं। अब ऐसे में जब नताशा ने भगवान को लेकर पोस्ट किया है तो उसे इसी से जोड़ा जा रहा है। नताशा ने पोस्ट में लिखा, “मैं जो भी हूं, प्रभु की प्रशंसा करूं, मैं उनके द्वारा मेरे लिए किए गए अच्छे कामों को कभी न भूल सकती।” अब यूजर्स कह रहे हैं कि नताशा हार्दिक और जैस्मिन के रिश्ते में आने वाली खबर के बीच क्यों ऐसे पोस्ट कर रही हैं? उनका क्रिप्टिक पोस्ट समझ से बाहर हो रहा है।

यह भी पढ़ें

वायरल गर्ल मोनालिसा के ताऊजी का चौंकाने वाला खुलासा! बोलें- डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने हमारे साथ…

नताशा के पोस्ट पर यूजर्स कर रहे कमेंट (Natasa Instagram)

बता दें, नताशा और हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में शादी की थी। नताशा शादी से पहले प्रेग्नेंट थी जिस वजह से कपल ने शादी जल्दबाजी में की थी। इसके बाद 2024 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया और फिर तलाक अनाउंस कर दिया। अब ऐसे में हार्दिक पांड्या मूवऑन करके जैस्मिन वालिया संग रिश्ते में आ रहे हैं। जिसका सबूत दोनों की वीडियो दे रही हैं।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here