Kapil Sharma पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले-अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन ने दी इज्जत लेकिन कपिल… | mukesh-khanna-slams-kapil-sharma-gold-awards-incident-praises-amitabh-bachchan

0
3
Kapil Sharma पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले-अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन ने दी इज्जत लेकिन कपिल… | mukesh-khanna-slams-kapil-sharma-gold-awards-incident-praises-amitabh-bachchan

यह भी पढ़ें

Sharmila Tagore को हुआ था लंग कैंसर, बेटी ने किया खुलासा, जानें बिना कीमोथैरेपी कैसे हुई ठीक

कपिल शर्मा ने नहीं दिया सम्मान 

मुकेश खन्ना ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि वो एक अवॉर्ड शो में कपिल शर्मा से मिले थे, लेकिन कपिल ने उन्हें न सम्मान दिया, न बात की। उन्होंने कहा-“कपिल नया-नया आया था, ‘कॉमेडी सर्कस’ कर रहा था। वो मेरे बगल में बैठा, 20 मिनट बैठा और बिना कुछ कहे, अवॉर्ड लेकर चला गया।” 

यह भी पढ़ें

‘कृष 4’ में होगी प्रियंका चोपड़ा की वापसी? Hrithik Roshan की लेटेस्ट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस!

‘पूरे देश के लोग बिना कहे मेरे पैर छूते हैं’

मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने कभी किसी से सम्मान की मांग नहीं की, लेकिन “पूरा देश मेरे पैर छूता है, बिना मांगे। तमीज नाम की चीज इंडस्ट्री से खत्म हो रही है।”

यह भी पढ़ें

जया बच्चन vs अक्षय कुमार? खिलाड़ी कुमार बोले-मैंने ‘टॉयलेट’ जैसी फिल्म बनाई, मुझे…

अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन के बारे में कही ये बात 

मुकेश खन्ना ने कुछ बड़े नामों का जिक्र करते हुए कहा कि वो हमेशा विनम्र रहे। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन से फ्लाइट में कई बार मुलाकात हुई। दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते थे पर ये पता था कि हम एक्टर्स हैं, इसलिए खूब बातें हुई। उन्होंने ऋतिक रोशन का भी जिक्र किया। जब दोनों एक बार एयरपोर्ट पर साथ फ्लाइट का वेट कर कर रहे थे तो ऋतिक ने कहा था- “आज दो सुपरहीरो एक ही जगह खड़े हैं”

इसके बाद मुकेश खन्ना ने कहा-“हम एक्टर्स हैं, हमें एक-दूसरे को सम्मान देना चाहिए, चाहे जान-पहचान हो या नहीं। ये हमारी इंडस्ट्री है, हमारी बिरादरी है। कपिल शर्मा में कोई शिष्टाचार नहीं था।” 

मुकेश खन्ना की लास्ट मूवी 

वर्क फ्रंट की बात करें तो, मुकेश खन्ना इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यूज करते हैं। उन्हें हाल ही में तेलुगु फिल्म ‘पुरुषोथामुडु’ में देखा गया, जिसमें प्रकाश राज, मुरली शर्मा और राज तरुण भी नजर आए थे।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here