क्या Monalisa को भी फंसा सकती हैं डायरेक्टर सनोज मिश्रा की लिव-इन पार्टनर? | monalisa-new-reel-raveena-tandon-song-performance-amid-manipur-diaries-director-sanoj-mishra-conrtoversy

0
4
क्या Monalisa को भी फंसा सकती हैं डायरेक्टर सनोज मिश्रा की लिव-इन पार्टनर? | monalisa-new-reel-raveena-tandon-song-performance-amid-manipur-diaries-director-sanoj-mishra-conrtoversy

डायरेक्टर पर लगे थे ये आरोप

Monalisa And Sanoj Mishra

डायरेक्टर सनोज मिश्रा को हाल ही में पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। उन पर एक महिला ने बलात्कार, मारपीट, जबरन गर्भपात और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। अब आरोप लगाने वाली महिला खुद को उनकी लिव-इन पार्टनर बता रही है।

यह भी पढ़ें

Monalisa का सनोज मिश्रा संग पुराना वीडियो वायरल, क्यों बार-बार देख रहे लोग?

महिला ने कहा-”मैं द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर हूं। मैं सनातनी सनोज मिश्रा के साथ द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल में काम कर रही थी। फिल्म की शूटिंग होने के बाद लोगों ने मुझे बहुत भड़काया। इसी बीच महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की एंट्री होती है। वह सनोज मिश्रा के साथ बहुत वायरल हो रही थी। लोगों ने उसकी झूठी फोटो भेजकर बहुत भड़काया।”

यह भी पढ़ें

फिल्म बंद, लेकिन Monalisa का लेटेस्ट लुक इंटरनेट पर छाया, सामने आया वीडियो

महिला का कहना है कि उसने गुस्से में आकर ऐसा कर दिया था, लेकिन अब उसने कोर्ट में एफिडेविट देकर मुकदमा वापस लिया है। वहीं दूसरी तरफ इस केस के चलते मोनालिसा की डेब्यू फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ पर भी बंद होने का खतरा मंडराने लगा। हालांकि, अब कंप्लेंट वापस होने से फिर से इस फिल्म के बनने की आंस जगी है।

मोनालिसा की नई रील

इसी बीच मोनालिसा इन विवादों से बेफिक्र सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ताजा रील शेयर किया है। इस रील में मोनालिसा 90’s की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म ‘इम्तिहान’ के गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। गाने के बोल हैं ‘चाहा है बहुत…’। सोशल मीडिया यूजर्स भी इसे पसंद कर रहे हैं।

ये गाना काफी फेमस हुआ था, इसमें रवीना टंडन और सैफ अली खान ने गजब की परफॉर्मेंस दी थी।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here