मोनालिसा मुंबई में कर रही मस्ती, सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद उत्कर्ष सिंह के साथ चमकाएंगी भविष्य | Monalisa Mahakumbh Viral Girl enjoy ferry ride in mumbai after director sanoj mishra arrest

Must Read

मोनालिसा ने फेरी के लिए मजे (Monalisa Mahakumbh Viral Girl In mumbai)

मोनालिसा को जब से फिल्म बंद होने के बाद एल्बम मिली है, वह तब से सोशल मीडिया क्वीन बनती जा रही हैं। उनके इंटरव्यू से लेकर मुबई में उनकी फोटो क्लिक करने के लिए पैपराजी बेताब दिखे। साथ ही कई सेलिब्रिटी ने भी मोनालिसा से मुलाकात की। अब जो वायरल गर्ल का वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें वह फेरी पर राइड करती नजर आ रही हैं और काफी खुश दिखाई दे रही हैं। इसमें उनके साथ कई लोग नजर आए। चुप-चुप सी रहने वाली मोनालिसा का इस वीडियो में एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। चुप-चुप सी रहने वाली मोनालिसा हंसते- खिलखिलाते हुए कितनी मस्ती करती हैं यह इस वीडियो में नजर आया। 

यह भी पढ़ें

मोनालिसा हीरोइन बनने पहुंची मुंबई, एक्टिंग और बॉलीवुड को लेकर की बात, बोलीं- मैंने कभी

मोनालिसा की फोटो के लिए पैपराजी दिखे बेताब (Monalisa New Album Video With Singer Utkarsh Singh)

वहीं, मोनालिसा बीच पर एंजॉय करने भी गई थीं, जहां पर उनके साथ फोटो क्लिक करवाने वालों की लाइन लग गई थी। ‘वायरल गर्ल’ की सादगी को उनके तमाम चाहने वाले लोग पसंद करते हैं। मोनालिसा जल्द सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। वह अपनी नई एल्बम को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं। जिस भी इवेंट में मोनालिसा पहुंची उन्होंने अपने इंडियन कल्चर को फॉलो किया और सूट पहना। ये भी सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छा लगा।

मोनालिसा ने मां गंगा को दिया धन्यवाद (Monalisa Video Viral)

मोनालिसा अब अपनी रुद्राक्ष की माला बेचने वाली जिंदगी से काफी आगे बढ़ गई हैं। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी किस्मत ऐसे बदल सकती हैं। उन्होंने महाकुंभ की बात करते हुए बताया कि मुझे पानी से काफी डर लगता है और मैं कभी पहले कुंभ के मेले में नहीं गई थी लेकिन इस बार उनकी बहन और परिवार के साथ वह माला बेचने पहुंची थी और उसी गंगा मईया ने उनकी किस्मत को पलट दिया और वह एक हीरोइन बन गईं।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -