नरेंद्र मोदी-मनोज कुमार की दोस्ती का किस्सा
‘मोदी स्टोरी’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र राठौड़ फिल्म स्टार और नरेंद्र मोदी की दोस्ती का किस्सा सुनाते नजर आए, जो उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से भी पहले की बात है। उन्होंने बताया, “बात साल 1998 फरवरी और मार्च के बाद होने वाले इलेक्शन से जुड़ी है। चुनाव प्रचार के बाद पीएम मोदी का गला बोल-बोल के बैठ न जाए, इसकी फिक्र उनके दोस्त को रहती थी। इसके लिए अभिनेता मनोज कुमार जी उनके लिए अक्सर होम्योपैथ की दवा भिजवाते थे।“
धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि उस समय नरेंद्र मोदी के साथ जो भी रहता था, उसकी यह ड्यूटी रहती थी कि वह थोड़े-थोड़े समय पर या दो से घंटे के अंतर पर उन्हें दवाई दे। ताकि उनका गला न बैठे और उन्हें राहत मिले। इस दौरान वे फोन पर हों या कहीं व्यस्त हों, जिसकी भी ड्यूटी लगी थी, उसे समय-समय पर दवाएं देनी होती थीं।”
शेयर किए गए वीडियो में दो पुरानी तस्वीरें भी हैं, जिसमें से एक में मनोज कुमार नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बैठे दिख रहे हैं।
मनोज कुमार के निधन पर पीएम ने व्यक्त किया शोक
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (87) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके साथ की तस्वीरें शेयर की थीं और उन्हें देश का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि देश हमेशा उन्हें उनकी देशभक्ति के लिए याद करेगा।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनोज कुमार संग खींची गई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “महान अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार के निधन से बहुत दुख हुआ। वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें खास तौर पर उनकी देशभक्ति और जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”
हिन्दी सिनेमा जगत को ‘उपकार’, ‘पत्थर के सनम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘संन्यासी’ और ‘क्रांति’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले अभिनेता को शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, सलीम खान, सुभाष घई के साथ ही फिल्म जगत के अन्य सितारों ने पहुंचकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News