मलाइका अरोड़ा ने किया दोस्ती पर पोस्ट (Malaika Arora Instagram)
मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। जब मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में थी तब भी वह खुलकर अपनी बातें रखती थीं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उन्होंने दोस्ती पर दिल की बात की है। मलाइका ने लिखा, “एक स्टडी से पता चला है कि किसी दोस्त के साथ 12 मिनट की बातचीत आपके सोचने के तरीके को पूरी तरह बदल सकती है। यह एक रिमाइंडर है कि मेरे पास हमेशा आपके लिए 12 मिनट हैं।” इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मलाइका अर्जुन के साथ दोस्ती पर ये बात बोल रही हैं। क्योंकि उनकी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की दोस्ती काफी पुरानी थी। वहीं, कई लोगों का ये भी कहना है कि मलाइका किसी स्पेशल पर्सन को बता रही हैं कि उनके पास उनके लिए 12 मिनट हमेशा हैं।
‘जाट’ का दूसरे दिन औंधेमुंह गिरा कलेक्शन, ‘सिकंदर’ भी लाखों में सिमटी, जानिए शुक्रवार का हाल
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता 2019 में हुआ था शुरू (Malaika Arora Arjun Kapoor Breakup)
मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो मलाइका और अर्जुन कपूर दोनों लगभग 5 साल साथ रहे और फिर अलग हो गए। अरबाज खान से मलाइका ने साल 2017 में तलाक लिया था और साल 2018 में अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में आ गई थी। उसकी ऑफिशियल अनाउंस मलाइका और अर्जुन ने साल 2019 में थी। इसके बाद कई बार अर्जुन को मलाइका के घर के बाहर देखा गया। बीच में ये भी खबर आई थी कि अर्जुन मलाइका के घर उनकी मां से उनका हाथ मांगने गए थे और फिर भी साल 2024 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News