2025 में मिलेगा सच्चा प्यार
हाल ही में एक इवेंट के दौरान मलाइका की मुलाकात न्यूमेरोलॉजिस्ट अरविंद से हुई। इस दौरान एक्ट्रेस ने उनसे 2025 में अपनी लव लाइफ को लेकर सवाल किया। इसका जवाब देते हुए अरविंद ने कहा-“अगर मैं सही हूं तो आपकी लव लाइफ 2025 में दस में से दस नंबर की होगी।”
रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में दिखी कैमरे के सामने अश्लीलता, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
ऐसा था मलाइका का रिएक्शन
इस जवाब को सुनते ही मलाइका के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने खुशी के साथ कहा-“चलो अच्छी बात है।” मलाइका ने बातचीत में ये भी कहा कि वो टैरो कार्ड या ज्योतिष जैसी चीजों में आमतौर पर विश्वास नहीं करतीं, लेकिन इस बार किसी के साथ जाकर उन्होंने सलाह ली और इसे सिर्फ संयोग नहीं, एक संकेत बताया।
तमिल संस्कृति-इतिहास की अनदेखी पर भड़के आर माधवन, पूछा- सिलेबस कौन तय करता है?
न्यूमेरोलॉजिस्ट ने दी ये सलाह
मलाइका को न्यूमेरोलॉजिस्ट अरविंद ने कुछ खास सलाह भी दी। एक अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव करने की और दूसरी जल्द से जल्द घर बदलने की। उनका कहना था कि इन बदलावों से मलाइका की लव लाइफ में पॉजिटिव एनर्जी आएगी और उन्हें एक नया और मजबूत रिश्ता मिलेगा।
मलाइका और अर्जुन कपूर की लव स्टोरी
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की रिलेशनशिप बॉलीवुड में हमेशा सुर्खियों में रही। दोनों की उम्र में करीब 12 साल का फर्क था, फिर भी दोनों करीब 6 साल तक साथ रहे। हालांकि, 2024 में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आईं। अर्जुन कपूर ने खुद को “सिंगल” बताया, जबकि मलाइका इस पर चुप रहीं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News