माधुरी दीक्षित का धक-धक गाना कैसे हुआ था श्रीदेवी के गाने से चोरी? आनंद-मिलिंद ने खोला था ये राज | Madhuri Dixit Song Dhak Dhak karne laga Copy shree devi Telugu Film Anand Milind Accept it

Must Read

माधुरी दीक्षित के गाने धक-धक की धुन की गई थी कॉपी (Madhuri Dixit Dhak-Dhak Song)

माधुरी दीक्षित ने धक-धक गाने में अपनी जान फूंक दी थी। बारिश में फिल्माया ये गाना उस समय का सबसे रोमांटिक गाना बन गया था। उनकी पीली साटन की साड़ी, लहराते बाल और गले में लटकते बड़े-बड़े झुमके, सब कुछ जोश से भरा हुआ था। ये गाना बोल्ड होते हुए भी बोल्ड नजर नहीं आया। इस बात का माधुरी ने पूरा ध्यान रखा था, लेकिन बेहद कम लोग ही जानते हैं कि इस गाने की धुन कॉपी की गई थी। जो खुद 2012 में रेडिफ़ के साथ एक इंटरव्यू में आनंद मिलिंद ने स्वीकार किया था। 

यह भी पढ़ें

सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग अनबन की खबरों के बीच दिया ये शॉकिग बयान, बोलींं- हमारे प्यार को लगी नजर…

आनंद मिलिंद ने स्वीकार कर बताई थी गाने की धुन कॉपी करने की वजह (Madhuri Dixit Song Dhak-Dhak Copy Telugu Film)

आनंद मिलिंद द्वारा धक-धक का संगीत मूल रूप से इलैयाराजा का था जो एक भारतीय संगीतकार, मल्टी-इंस्ट्रूमेंट लिस्ट, गीतकार थे और उनकी इस धुन को 1990 की तेलुगू फिल्म जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी के गीत ‘अब्बानी तिय्यानी’ में सुना गया था। श्रीदेवी और चिरंजीवी पर फिल्माया गया इस गाने को एसपी बालासुब्रमण्यम और केएस चित्रा ने अपनी आवाज दी थी। यह गाना बारिश में और बोल्डनेस दिखाते हुए नहीं फिल्माया गया था। इस गाने को एक रोमांटिक गाने की तरह गर्मी के दिनों में और बगीचे जैसी जगह पर शूट किया गया था। इस गाने को लेकर विवाद भी हुआ था लेकिन आनंद मिलिंद ने कभी बात नहीं की, पर उन्होंने स्वीकार किया था कि ये निर्देशक या निर्माता की मांग पर उन्हें “मजबूरन” संगीत की नकल करनी पड़ी थी।

एक विशेष धुन की नकल करना चाहते थे

2012 में रेडिफ़ के साथ बातचीत में जब उनसे उन सभी आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहां, “ए.आर रहमान और इलियाराजा से धुनें चुराई गई है। “हमारे द्वारा रचित 1,600 गीतों में से सात या आठ ऐसी धुन या गाने होंगे जिन पर नकल का आरोप लगाया गया है। हमें निर्माता और निर्देशक ने मजबूर किया। वे बस एक विशेष धुन की नकल करना चाहते थे जो उन्हें पसंद थी। आज, मुझे अपने किए पर पछतावा है। मुझे अपना पैर पीछे खींचकर मना कर देना चाहिए था।”

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -