सैफ को कुछ हो जाता तो हालात बिगड़ जाते
हाल ही में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने इस घटना पर अपनी बात रखी। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यह हादसा उनके परिवार के लिए कितना चौंकाने वाला था। सारा ने कहा, “इस घटना ने हमें फील कराया कि जिंदगी को आप प्रीडिक्ट नहीं कर सकते। हमारी फैमिली को यही था की अंतिम में सब कुछ ठीक रहा। अगर हालात बिगड़ जाते, तो हमारी जिंदगी पूरी तरह बदल सकती थी।”
लाइफ की इम्पॉर्टन्स का एहसास हुआ – सारा
सारा ने आगे कहा, “हम सभी मेंटल और लाइफ में ग्रैटिट्यूड की बात करते हैं। सारा ने आगे कहा, “वह मेरे पिता हैं और हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। लेकिन इस घटना ने मुझे यह नहीं सिखाया कि वह मेरे पिता हैं, बल्कि यह सिखाया कि जिंदगी एक पल में बदल सकती है। इसलिए हर दिन को मनाना जरूरी है। बस आभारी रहना सबसे जरूरी चीज है।” सारा कुछ पल के लिए भावुक भी हुईं।
सोनू सूद की पत्नी का कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बची फैमिली
सारा की अपकमिंग फिल्में
सारा अली खान अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। वह हाल ही में फिल्म “स्काई फोर्स” में वीर पहाड़िया के साथ नजर आई थीं। उनकी अगली फिल्म अनुराग बसु की “मेट्रो… इन दिनों” है, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।
ऐश्वर्या राय बच्चन हादसे का हुईं शिकार! कार एक्सीडेंट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News