हाल ही में खबर आई कि ‘कृष 4’ का निर्देशन राकेश रोशन नहीं करेंगे, जिससे फैंस हैरान रह गए। साथ ही मूवी बनने में इतनी देरी क्यों हो रही है, खुद राकेश रोशन ने इसका कारण बताया है।
href=” data-type=”post” data-id=”19462937″ target=”_blank” rel=”noopener”>Aashram फेम अदिति पोहनकर ने किया बड़ा खुलासा, लोकल ट्रेन में हुई थी छेड़छाड़, बोलीं- उसने मेरा…
कृष 4 का निर्देशन कौन करेगा?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कृष 4’ का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे। जब राकेश रोशन से पूछा गया कि उन्होंने कृष जैसी हिट फिल्म सीरीज को छोड़ने का फैसला क्यों लिया? तो उन्होंने कहा- “एक दिन ऐसा होना ही था, जब मुझे जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी पड़ेगी। मैं अपनी इच्छा से ये फैसला कर रहा हूं, ताकि फिल्म की पूरी प्रक्रिया पर नजर रख सकूं। इससे ये भी सुनिश्चित कर पाऊंगा कि नया डायरेक्टर सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं।”
Hina Khan की कैंसर ने ऐसी कर दी हालत, शेयर किया कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट, फैंस करने लगे दुआएं
क्या राकेश रोशन की गैर-मौजूदगी में फिल्म हिट होगी?
राकेश रोशन ने साफ कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगर वो ‘कृष 4’ डायरेक्ट करते, तो फिल्म ब्लॉकबस्टर ही होती। उन्होंने कहा-“अगर कल मेरे पीछे कोई फिल्म बनाता है, तो मुझे नहीं पता चलेगा कि वो क्या बना रहा है।”
A.R. Rahman Hospitalized: ए.आर. रहमान को सीने में उठा दर्द, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती
कृष-4 का बजट
इसी के साथ ही ये भी पता चला कि फिल्म का बजट काफी ज्यादा है। ऐसी रिपोर्ट हैं कि कृष-4 को 700 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। इसलिए कोई बड़ा बैनर इसे बनाने को तैयार नहीं है। इसलिए राकेश रोशन और ऋतिक दोनों ही किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस की तलाश में हैं जो इसे फाइनेंस कर सकें। बड़ा बजट ही इसकी डिले के पीछे सबसे बड़ा विलेन है।
हालांकि, बजट को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, उसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। मगर इतना तय है कि ये कृष-4 बनेगी और बड़े स्केल पर बनेगी। मगर ये फिल्म फ्लोर पर कब आएगी ये अभी किसी को नहीं पता।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News