कौन होगी ‘कृष 4’ की लीड एक्ट्रेस?
कृष-4 की खास बात ये है कि इस बार सिर्फ हीरो ही नहीं, डायरेक्टर की कुर्सी पर भी ऋतिक रोशन ही नजर आएंगे। अब तक सबसे बड़ा सवाल यही था कि इस बार ‘कृष 4’ में हीरोइन कौन होगी? खबरें थीं कि प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर ‘प्रिया’ के रोल में वापसी कर सकती हैं।
अब ऋतिक रोशन की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस अटकल को और हवा दे दी है। दरअसल, उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की जिसमें उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका के पति निक जोनास और थिएटर आर्टिस्ट एड्रिएन वॉरेन दिख रहे हैं।
Sharmila Tagore को हुआ था लंग कैंसर, बेटी ने किया खुलासा, जानें बिना कीमोथैरेपी कैसे हुई ठीक
इस तस्वीर में सभी हंसते और साथ पोज करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-“हम सोचकर गए थे कि दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे लेकिन निक जोनास की परफॉर्मेंस ने दिल छू लिया। और प्रियंका, शानदार शाम के लिए शुक्रिया!”
फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
धमाल मचाने आ रहे हैं अजय देवगन और उनकी पलटन, Dhamaal 4 का पहला शूट पूरा, ये होगी स्टारकास्ट
कृष और कृष-3 में दिखी थीं प्रियंका चोपड़ा
हालांकि, अभी तक इस मूवी की एक्ट्रेस फाइनल नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से ऋतिक और प्रियंका साथ मिले, इससे लोग कयास लगाने लगे हैं कि ऐसा संभव हो सकता है। प्रियंका चोपड़ा ने इससे पहले ‘कृष’ (2006) और ‘कृष 3’ (2013) में ‘प्रिया’ का किरदार निभाया था। उनकी और ऋतिक की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
Ground Zero के फौजी इमरान हाशमी ने ली कड़ी ट्रेनिंग, BSF के जवानों से सीखी फायरिंग, बेसिक प्रोटोकॉल और…
कब शुरू होगी कृष 4 की शूटिंग?
फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2025 के अंत या तो 2026 की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News