किशोर कुमार रखते थे घर में खोपड़ियां और हड्डियां (Kishor Kumar Son Amit Big Revealed)
किशोर कुमार को लेकर पिछले कई सालों से कई अफवाहें सुनने को मिली है। उनमें से एक ये थी कि किशोर कुमार जिन लोगों को पसंद नहीं करते थे, उन्हें दूर रखने के लिए घर में खोपड़ियां और हड्डियां रखते थे। ये सभी अफवाह कैसे उड़ी, इसके बारे में अमित कुमार ने विक्की ललवानी से बात की। उन्होंने बताया, ‘घर में वो सभी चीजें हम लेकर आए थे। हम लोग शो करने गए थे ईस्ट अफ्रीका, नैरोबी में। हमें ऐसी चीजों को इकट्ठा करने और खरीदने का शौक था, तो वापस आते वक्त हम सब लेकर आ गए। वो अभी भी ट्रस्ट में मौजूद हैं।”
परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ को छोड़ने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, Tweet कर बोले- मेरे वकील ने…
किशोर कुमार के बेटे अमित ने बताई सच्चाई (Kishor Kumar Son Amit Kumar)
अमित कुमार ने आगे कहा, ”पिता किशोर कुमार की अफ्रीकी कल्चर में गहरी दिलचस्पी थी, जिसमें संगीत, कला और मोतियां शामिल थे। उनको शौक था, आप जानते हैं, मोतियों का, उन्हें अफ्रीकन म्यूजिक बहुत पसंद था। पिता जी खुद पर मजाक करते थे। जब लोग उन्हें कुछ कहते थे तो वह कहते थे, दुनिया कहती है मुझे पागल, मैं कहता हूं दुनिया को पागल, बोलने दो पागल, अच्छा है ना।
किशोर कुमार के घर के बारे में रजत शर्मा ने बताई थी ये बात
बता दें, एक बार रजत शर्मा भी किशोर कुमार के घर गए थे तो वहां कॉरिडोर में हाल देखकर हैरान रह गए थे। एक वीडियो शेयर करके रजत शर्मा ने बताया था कि एक लंबे से कॉरिडोर में चारों तरफ कुत्ते थे और डरावना माहौल था। और जिस ड्रॉइंग रूम में वह और किशोर कुमार बैठे थे, वहां चारों तरफ खोपड़ियां और हड्डियां टंगी थीं, जिनमें लाइटें लगी थीं। जब मैंने पूछा था कि ये खोपड़ियां यहां क्यों लगाई हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि एक दिन तुम्हारी भी खोपड़ी यहां लगाऊंगा, और उसमें लाइट जलाऊंगा।” बता दें, 13 अक्टूबर 1987 को किशोर कुमार ने आखिरी सांस ली थी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News