फिल्म बुर्का सिटी से चुराई लापता लेडीज की कहानी? (Burqa City and Laapataa Ladies)
फिल्म लापता लेडीज और ‘बुर्का सिटी’ को लेकर इंटरनेट पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि किरण राव की ‘लापता लेडीज’ की कहानी और प्लॉट ‘बुर्का सिटी’ से लिया गया है। लापता लेडीज को ‘बुर्का सिटी’ फिल्म जो Fabrice Bracq की 19 मिनट की शॉर्ट फिल्म है उसकी कॉपी बताया जा रहा है। रेडिट पर ‘बुर्का सिटी’ से एक सीन वीडियो के रूप में वायरल हो रहा है। फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई जिसकी शादी अभी हुई है और जिसकी दुल्हन बुर्का पहने होती है और उसी बुर्का के कारण दूसरी महिला के साथ अदला-बदली हो जाती है। फिर वह अपनी दुल्हन को ढूंढने निकल पड़ता है।
फिल्म ‘बुर्का सिटी’ के वीडियो हुए सोशल मीडिया पर वायरल (Burqa City Story)
इस वीडियो को देखकर कई नेटीजंस को लगा कि ‘बुर्का सिटी’ की कहानी और प्लॉट किरण राव की ‘लापता लेडीज’ जैसा है। फर्क बस इतना ही कि ‘लापता लेडीज’ में बुर्के को घूंघट से रिप्लेस कर दिया गया। इससे पहले जब ‘लापता लेडीज’ आई थी तब भी इस फिल्म को साल 1999 में आई फिल्म ‘घूंघट के पट खोल’ से कॉपी बताया गया था। अब एक बार फिर बहस, छिड़ गई है। इसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खासा नाराज हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”बॉलीवुड में ओरिजिनल कुछ बचा भी है? हर बार कॉपी-पेस्ट कर दिया जाता है और इसे मास्टरपीस बनाकर बेचा जाता है!” दूसरे ने लिखा, “Burqa City की कहानी को हिंदू संस्कृति में फिट कर दिया और इसे अलग कहानी बता दिया! यह गलत है।” तीसरे ने लिखा, ‘लापता लेडीज’ ओरिजनल नहीं, बल्कि दो-दो फिल्मों की कॉपी है।
Sikandar box office collection day 3: ‘सिकंदर’ का तीसरे दिन निकला दम, कलेक्शन गिरा औंधेमुंह
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News