‘जाट’ ने रविवार को किया इतना कलेक्शन (Jaat Box office collection Day 11)
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ की ओपनिंग से लेकर 11 दिन की कमाई में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं, फिर भी ये फिल्म सिनेमाघरों में सीना तान के खड़ी है। ‘जाट’ ने इस रविवार ‘केसरी चैप्टर 2’ से कम कलेक्शन किया है, लेकिन फिल्म ने शनिवार के मुकाबले रविवार को शानदार कमाई की है। ‘जाट’ ने शनिवार को जहां 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं, रविवार यानी रिलीज के 11वें दिन 20 अप्रैल को 5.15 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन कर डाला। अब फिल्म की कुल कमाई 74.55 करोड़ रुपये हो गई है। ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रविवार को जो कलेक्शन किया है वह है…
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
Day 1 | 9.5 करोड़ रुपये |
Day 2 | 7 करोड़ रुपये |
Day 3 | 9.75 करोड़ रुपये |
Day 4 | 14 करोड़ रुपये |
Day 5 | 7.50 करोड़ रुपये |
Day 6 | 6 करोड़ रुपये |
Day 7 | 4 करोड़ रुपये |
Day 8 | 4.15 करोड़ रुपये |
Day 9 | 4 करोड़ रुपये |
Day 10 | 3.75 करोड़ रुपये |
Day 11 | 5.15 करोड़ रुपये |
Total | 74.55 करोड़ रुपये |
‘केसरी चैप्टर 2’ ने वीकेंड पर किया इतना कलेक्शन (Kesari Chapter 2 Box office collection Day 3)
‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर महज 3 दिन ही हुए हैं, जहां फिल्म ने ओपनिंग पर 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को ‘केसरी चैप्टर 2’ के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपए कमा डाले। वहीं, रविवार को ‘केसरी चैप्टर 2’ की छलांग से ‘जाट’ भी पीछे रह गई और अक्षय कुमार और आर. माधवन की फिल्म ने पहले रविवार यानी 20 अप्रैल को 12.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 29.75 करोड़ रुपए हो गई है। ये फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल है। इस फिल्म की कहानी ‘शंकरन नायर के बेटे रघु पलात और बहू पुष्पा पलात की पुस्तक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है, जो सी. शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी है। फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं। अक्षय कुमार का ये रोल लोगों को पसंद आ रहा है।
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
Day 1 | 7.75 करोड़ रुपये |
Day 2 | 9.75 करोड़ रुपये |
Day 3 | 12.25 करोड़ रुपये |
Total | 29.75 करोड़ रुपये |
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News