‘कभी खुशी कभी गम’ की ये एक्ट्रेस बनने वाली है मां, पति संग शेयर की गुड न्यूज | kabhi-khushi-kabhie-gham-actress-malvika-raj-pregnancy-news

spot_img

Must Read

सोशल मीडिया पर शेयर की प्रेग्नेंसी की खबर

मालविका राज ने अपने पति प्रणव बग्गा के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों ने Momऔर Dad लिखी हुई कैप पहनी है। मालविका प्रेग्नेंसी टेस्ट किट के साथ पोज दे रही हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा-“You + Me = 3”

यह भी पढ़ें

मुमताज को इस फिल्म से निकालना चाहते थे जितेंद्र, डायरेक्टर से की शिकायत, मुंह लटका कर वापस लौटना पड़ा!

उनके ये पोस्ट करते ही लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देना शुरू कर दिया। इस पोस्ट पर उन्हें अनीता राज, आयशा श्रॉफ जैसे सेलेब्स भी शुभकामनाएं देते दिखाई दिए। 
यह भी पढ़ें

TMKOC: नुपूर भट्ट ने निभाया था टप्पू की पत्नी का किरदार, अब बन चुकी हैं प्रोफेशनल डांसर

मां बनने के अहसास को लेकर क्या बोलीं मालविका

एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए मालविका ने कहा-“ये एक्साइटमेंट और घबराहट का मिश्रण है, लेकिन पहली बार मां बनने वाली महिला के लिए ये सब बिल्कुल सामान्य है।” उन्होंने ये भी कहा कि वो काम से थोड़ा ब्रेक लेने पर विचार कर रही हैं ताकि अपने जीवन में संतुलन बना सकें।

प्रेग्नेंसी को जी रही हैं पूरे दिल से

मालविका ने बताया कि वो इस नए सफर के हर पल को खुशी से स्वीकार कर रही हैं और एक-एक दिन को शांति से जी रही हैं। उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा बदलाव है, लेकिन वो इसे पूरे दिल से अपनाने के लिए तैयार हैं।

कौन हैं मालविका राज?

मालविका राज बग्गा एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वो फिल्मी परिवार से आती हैं। उनके पिता बॉबी राज एक फिल्म निर्माता हैं और उनकी मां रीना राज एक फिल्म निर्माता हैं। वो दिग्गज अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी भी हैं। मालविका ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। स्क्वाड उनकी पहली हिंदी मूवी थी। 29 नवंबर, 2023 को मालविका ने उद्यमी प्रणव बग्गा से शादी की। शादी से पहले ये कपल 10 साल तक रिलेशनशिप में रहा।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -