जॉन अब्राहम की The Diplomat के असली स्टार हैं जे.पी. सिंह, पाकिस्तान की ISI को दी थी मात | John Abraham The Diplomat real star JP Singh Who Rescued Uzma from Pakistan 

Must Read

कौन हैं जे.पी. सिंह?

जे.पी. सिंह भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 2002 बैच के अधिकारी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान (PAI) डिवीजन में बतौर संयुक्त सचिव अपनी सेवाएं दी हैं। हाल ही में, उन्हें इजराइल में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी कूटनीतिक सूझबूझ और बहादुरी के कारण ही पाकिस्तान में फंसी भारतीय नागरिक उजमा अहमद की सुरक्षित वापसी संभव हो पाई थी।

यह भी पढ़ें

Aashram फेम अदिति पोहनकर ने किया बड़ा खुलासा, लोकल ट्रेन में हुई थी छेड़छाड़, बोलीं- उसने मेरा…

कौन थीं उजमा अहमद और कैसे फंसीं पाकिस्तान में?

साल 2017 में, भारतीय नागरिक उजमा अहमद मलेशिया में पाकिस्तानी नागरिक ताहिर अली से मिलीं और उनसे प्यार हो गया। ताहिर के बुलावे पर उजमा पाकिस्तान गईं, लेकिन वहां उन्हें धोखा मिला। ताहिर पहले से शादीशुदा था और उसके चार बच्चे थे। 

जे.पी. सिंह और जॉन अब्राहम

जब उजमा ने वापस लौटने की इच्छा जताई, तो ताहिर ने उन्हें बंदूक की नोक पर धमकाया, जबरन शादी कर ली और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। किसी तरह भागकर, उजमा इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग पहुंचीं और वहां तैनात उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह से मदद मांगी।

यह भी पढ़ें

ऋतिक की Krrish 4 के लेट होने पर तोड़ी राकेश रोशन ने चुप्पी! बोले- ऐसा होना ही था…

कैसे हुई उजमा की भारत वापसी?

भारतीय उच्चायोग ने उजमा को शरण दी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। जे.पी. सिंह और उनकी टीम ने कानूनी प्रक्रिया का सहारा लिया और पाकिस्तान में उजमा की कानूनी लड़ाई शुरू हुई। भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाया।

24 मई 2017 को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उजमा को भारत लौटने की अनुमति दी। 25 मई 2017 को उजमा वाघा बॉर्डर से भारत लौटीं, जहां सुषमा स्वराज ने उन्हें ‘भारत की बेटी’ कहकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें

Hina Khan की कैंसर ने ऐसी कर दी हालत, शेयर किया कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट, फैंस करने लगे दुआएं

द डिप्लोमैट में क्या है खास?

‘द डिप्लोमैट’ एक रोमांचक और भावनात्मक कहानी है, जो एक भारतीय राजनयिक की बहादुरी और देशभक्ति को दर्शाती है। जॉन अब्राहम इस फिल्म में जेपी सिंह की भूमिका में हैं, जबकि सादिया खतीब उजमा अहमद का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है, जो ‘बेबी’ और ‘स्पेशल ऑप्स’ जैसी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा था-“जब मैंने जे.पी. सिंह की कहानी सुनी, तो मैं उनसे मिलने गया। उन्होंने मुझे पूरी घटना विस्तार से बताई। लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम ये था कि जिस बेटी को उन्होंने बचाया, उसने हाल ही में फिल्म देखी और कहा कि मुझे जॉन अब्राहम नहीं, बल्कि जे.पी. सिंह ही दिखे।”

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -