Sushmita Sen से ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती कायम! रोहमन शॉल ने एक्ट्रेस संग रिश्ते को लेकर किए कई खुलासे
मेरे जीवन का सबसे अच्छा Kiss
फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने जॉन अब्राहम को किस किया था। जब इसकी फोटो उन्हें दिखाई गई तो जॉन ने कहा-“ये शायद मेरे जीवन का सबसे अच्छा किस था और ये शाहरुख खान से मिला है, किसी महिला से नहीं! वो शानदार इंसान हैं, बेहद शालीन और बेहद आकर्षक।”
इस जवाब पर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दें कि ‘पठान’ में जॉन अब्राहम ने विलेन “जिम” का किरदार निभाया था और उनकी शाहरुख के साथ भिड़ंत को खूब सराहा गया था। इनकी ऑन-स्क्रीन टकराहट और ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग दोनों ही सोशल मीडिया पर छाए रहे।
क्या “जिम” पर बनेगी अगली फिल्म?

जब जॉन अब्राहम से पूछा गया कि क्या “जिम” के किरदार पर कोई स्पिन-ऑफ फिल्म आएगी, तो उन्होंने जवाब दिया-“हां, चर्चाएं तो हुई हैं, लेकिन ये सिर्फ आदि (आदित्य चोपड़ा) जानते हैं कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा हो।”
तलाक के 24 घंटे में ही फूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का भांडा! शादीशुदा जिंदगी का सच आया सामने
मतलब फैंस को “जिम” की वापसी का अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News