Amitabh Bachchan ने कमाई में शाहरुख खान को पीछे छोड़ा, 82 साल की उम्र में बनाया ये रिकॉर्ड
अमिताभ-जया की पहली मुलाकात कैसे हुई?
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात फिल्म ‘गुड्डी’ (1971) के सेट पर हुई थी। पहले इस फिल्म में अमिताभ को कास्ट किया गया था, लेकिन उनकी लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण उन्हें हटा दिया गया। बाद में, जब दोनों ने फिल्म ‘एक नजर’ में साथ काम किया, तब उनके बीच प्यार हुआ।
सामंथा रुथ प्रभु ने हटा दी एक्स-हसबैंड की आखिरी निशानी! लोग नोटिस कर बोले-आप इससे बेहतर…
जया बच्चन ‘सिलसिला’ क्यों नहीं करना चाहती थीं?
हनीफ जावेरी के अनुसार, जया बच्चन को रेखा बिल्कुल पसंद नहीं थीं। जब ‘सिलसिला’ के लिए कास्टिंग हुई, तो जया ने साफ कह दिया कि वो ये फिल्म नहीं करेंगी। हालांकि, संजीव कुमार, जिन्हें जया अपना भाई मानती थीं, उन्होंने उन्हें इस फिल्म के लिए मनाया।
संजीव कुमार ने जया से कहा, “मैं भी इस फिल्म में हूं, आप मना क्यों कर रही हैं?”तब जया बच्चन एक शर्त पर तैयार हुईं वो ये कि जया हर दिन सेट पर मौजूद रहेंगी, चाहे उनका कोई सीन हो या न हो।
क्या ‘सिलसिला’ की कहानी अमिताभ-रेखा-जया की असली कहानी थी?
लोगों का मानना है कि ‘सिलसिला’ की कहानी अमिताभ, जया और रेखा के रियल लाइफ लव ट्रायंगल पर आधारित थी। हालांकि, हनीफ जावेरी के अनुसार, यह पूरी तरह सच नहीं है। लेकिन इस फिल्म की कास्टिंग और जया बच्चन की मौजूदगी ने इसे और भी चर्चित बना दिया। ‘सिलसिला’ को हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित लव ट्रायंगल फिल्मों में गिना जाता है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News