Janhvi Kapoor Cannes 2025: जाह्नवी कपूर का कान्स में डेब्यू, लोग बोले- घूंघट ओढ़ मां श्रीदेवी को दिया ट्रिब्यूट | Janhvi Kapoor Debut at cannes red carpet with ishaan khatter upcoming film homebound screening

Must Read

जाह्नवी कपूर का कान्स में डेब्यू (Janhvi Kapoor Debut at Cannes)

जहां आम तौर पर सेलेब्स वेस्टर्न लुक अपनाते हैं वहीं जाह्नवी ने कान्स में डेब्यू के लिए एक रॉयल टच वाला लहंगा चुना। जिसमें उनकी स्कर्ट का एक लंबा ट्रेल था। दुपट्टे को उनके कंधे से लेकर गए और सिर पर रखा है जैसे सिर पर घूंघट रखते हैं वैसे ही। वहीं उन्होंने ज्वेलरी के रूप में लेयर्ड पर्ल नेकलेस पहना। जो उनके लुक को एक विंटेज लुक दे रहा था। फेस्टिवल के लिए जान्हवी जैसे ही पहुंचीं, फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और अदाकारा से ऑटोग्राफ लेते नजर आए।

यह भी पढ़ें

प्रीति जिंटा का चढ़ा पारा, वैभव सूर्यवंशी के साथ अपनी फोटो देख बोलीं- इन्हें न्यूज आइटम की तरह…

जाह्नवी कपूर ने कान्स लुक में दिया मां श्रीदेवी को ट्रिब्यूट! (Janhvi Kapoor Cannes Look)

बता दें, जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर भी कान्स पहुंचे हैं। दोनों ही सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘होमबाउंड’ के लिए वहां पहुंचे हैं, जिसकी स्क्रीनिंग इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में हो रही है। नीरज घेवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कान में दिखाया जाएगा। फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले इसके लीड सितारे जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर रेड कार्पेट पर उतरे। 

सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर की हो रही तारीफ (Janhvi Kapoor Boyfriend Shikhar Pahariya)

सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर के लुक की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने कमेंट भी किया कि आप हूबहू अपनी मां श्रीदेवी जैसे लग रही हो। एक ने यह भी लिखा कि बिना रिवीलिंग ड्रेस पहने कान में ऐसा आउटफिट देखकर काफी अच्छा लगा। एक ने लिखा बेस्ट कान डेब्यू लुक। वहीं, शिखर पहाड़िया के हाथ में चोट है। इसके बावजूद वह अपनी गर्लफ्रेंड जाह्नवी को सपोर्ट करने फ्रांस पहुंचे हैं। कान्स से शिखर पहाड़िया की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह खुशी कपूर, ओरी और करण जौहर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। बाकी तस्वीरों में जहां करण पिंक सूट में स्टाइलिश पोज दे रहे हैं, वहीं एक तस्वीर में वह ब्लू कैजुअल आउटफिट में खुशी और शिखर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -