शिखर पहाड़िया के लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया
मामला है दिवाली सेलिब्रेशन का, शिखर ने अपने पालतू कुत्तों के साथ कुछ फोटोज शेयर की थी। इन्हीं फोटोज पर कमेंट करते हुए एक ट्रोलर ने लिखा,”लेकिन तू तो दलित है”। अधिकतर सेलेब्स ऐसी बातों को इग्नोर कर देते हैं। लेकिन, शिखर ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और रिएक्ट करते हुए लिखा “यह सच में काफी दुखद है कि 2025 में भी आप जैसे लोग ऐसी छोटी सोच और पिछड़ी मानसिकता वाले हैं।”
छोटी सोच वालों को पढ़ने की जरुरत
शिखर यहीं नहीं रुके उन्होंने नसीहत देते हुए लिखा, “दिवाली का त्यौहार प्रगति और एकता का स्वरूप माना जाता है। ऐसी अवधारणाएं जो पूरी तरह से आपकी छोटी सोच से परे हैं। भारत की ताकत हमेशा इसकी विविधता और समावेशिता में रही है, जिसे तुम पूरी तरह से समझने में फेल हो। शायद बुरी सोच फैलाने के बजाय, आज खुद को शिक्षित करने पर ध्यान देते। क्योंकि अभी फिलहाल एकमात्र चीज है जो सच में अछूत है, वह है तुम्हारी सोच।”
एक्टर Mammooty को कैंसर की खबर निकली झूठी, Ramzan में छुट्टी पर हैं एक्टर, रख रहे हैं उपवास

कौन हैं शिखर पहाड़िया और क्या करते हैं काम?
शिखर एक प्रोफेशनल पोलो प्लेयर हैं और फिलहाल अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं। लंदन में मौजूद वधावन ग्लोबल कैपिटल के साथ इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट का काम भी करते हैं। शिखर के इंस्टग्राम पर खबर लिखे जाने तक 4 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।
गन कल्चर के आरोप में फेमस हरियाणवी सिंगर्स के 5 गाने हुए बैन, सिंगर ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News