जैकी श्रॉफ ने फीमेल डायरेक्टर की नहीं सुनी स्क्रिप्ट, बोले- मुझे बस ये बताओ कि…

Must Read

विजय वर्मा के फैशन आइकन हैं शाहरुख और जैकी

फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टर विजय वर्मा के साथ नजर आईं, जहां दोनों ने साथ में डोसा बनाया और विजय के नए घर के बारे में बात की।

Farah Khan-Vijay Varma

बातचीत के दौरान फराह ने विजय से पूछा कि क्या वह अपना ‘स्टाइल पोर्शन’ बढ़ाना चाहते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ”पता नहीं। शायद जब मैं टीनएजर था, तब मेरे मन में ऐसा कुछ करने का सपना था। लेकिन फिर जिंदगी में बहुत कुछ हुआ और मुझे वही सब अच्छा लगने लगा।”

फराह ने पूछा, ”आप फैशन के लिए किसको फॉलो करते हैं?” इस पर जवाब देते हुए विजय ने कहा कि उनके लिए हमेशा से शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ ही फैशन आइकन रहे हैं।

उन्होंने कहा, ”मुझे हमेशा से शाहरुख खान सर का खुद को पेश करने का तरीका बेहद पसंद है। वह बहुत कैज़ुअल रहते हैं, लेकिन उनका खुद का एक जबरदस्त स्टाइल है। वहीं, जैकी श्रॉफ का तो बहुत ही यूनिक और मजेदार स्टाइल है।”

फराह खान ने सुनाया जैकी श्रॉफ के साथ काम करने का मजेदार किस्सा

फराह खान ने फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग से जुड़ी एक मजेदार याद साझा करते हुए कहा, ”मैं ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए जग्गू दा के पास गई थी, उन्होंने मुझसे स्क्रिप्ट नहीं मांगी। मैंने कहा कि मैं तीन मिनट में कहानी बता देती हूं। लेकिन, उन्होंने कहा- ‘मुझे बस ये बताओ कि मुझे कौन से कपड़े पहनने हैं।”

फराह ने आगे हंसते हुए कहा कि इसके बाद उन्होंने जैकी को एक घंटे तक समझाया कि फिल्म में उनकी स्टाइल और कपड़े कैसे होंगे।

‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म की कहानी

कहानी में शाहरुख चार्ली नामक चोर की भूमिका निभाते हैं, जो ऐसे लोगों की टीम बनाता है जिन्हें डांस करना नहीं आता। यह टीम दुबई के एक होटल में होने वाली डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है—पर असल मक़सद मंच पर थिरकना नहीं, बल्कि वहां रखे कीमती हीरे चुराना है। फिल्म में जैकी श्रॉफ मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं।

कॉमेडी-एंटरटेनर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में दीपिका पादुकोण, शाहरुख़ ख़ान, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे साथ नजर आए थे।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -