‘जाट’ का हाल ओपनिंग पर हुआ बेहाल, ‘सिकंदर’ भी हुई फुस्स, जानिए कितना किया दोनों ने कलेक्शन  | Jaat Bo Collection day 1 sunny deol beat salman khan movie sikandar on opening day

Must Read

सिकंदर की 12वें दिन की कमाई लाखों में सिमटी (Sikandar Box Office Collection Day 12)

Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, सिकंदर ने अपनी ओपनिंग पर धासू कमाई की थी। वहीं जाट पहले दिन कोई कमाल नहीं दिखा पाई। सिकंदर लोगों को पसंद नहीं आई और फिल्म की कमाई में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी। अब सिकंदर ने रिलीज के 12वें दिन यानी गुरुवार 10 अप्रैल को महज 71 लाख का कलेक्शन किया है। जो अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। अब फिल्म की कुल कमाई 107.81 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म से जो दर्शको को उम्मीद थी सिकंदर उसपर खरी नहीं उतर पाई और फिल्म ठंडे बस्ते में जा पहुंची।

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 126 करोड़ रुपये
Day 229 करोड़ रुपये
Day 319.5 करोड़ रुपये
Day 49.75 करोड़ रुपये
Day 56 करोड़ रुपये
Day 63.5 करोड़ रुपये
Day 73.75 करोड़ रुपये
Day 84.75 करोड़ रुपये
Day 91.75 करोड़ रुपये
Day 101.5 करोड़ रुपये
Day 111.35 करोड़ रुपये
Day 1271 लाख रुपये
Total107.81 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें

सनी देओल की ‘जाट’ से लोग हुए खुश या निराश? फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर आया ये रिएक्शन

फिल्म जाट की पहले दिन की कमाई रही बेहद कम (Jaat Box Office Collection Day 1)

जाट फिल्म के ओपनिंग डे के आंकड़े आ गए हैं। जाट का जो इंटरनेट पर क्रेज दिखाई दे रहा था वह पहले दिन की कमाई में नहीं दिखा। सनी देओल की फिल्म जाट ने रिलीज के पहले दिन यानी 10 अप्रैल गुरुवार को महज 9.50 करोड़ रुपए का सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया है। जो बेहद कम कहा जा रहा है। वहीं, सिकंदर और जाट के ओपनिंग डे की बात करें तो कलेक्शन के मामले में सिकंदर ने बाजी मार ली है। सिकंदर की पहले दिन की कमाई 26 करोड़ रुपए हुई थी, लेकिन लोगों को जाट फिल्म की स्टोरी सिकंदर के मुकाबले पसंद आ रही है। ऐसे में जाट के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर कमाल कर सकती है। 

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 19.50 करोड़ रुपये
Total9.50 करोड़ रुपये

डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की पहली हिंदी फिल्म है जाट (Jaat Budget)

जाट फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म जाट को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। यह गोपीचंद मालिनेनी की हिंदी भाषा में पहली फिल्म है। वहीं, जाट में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह,रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -