इंतजार खत्म! भारत की पहली पंजाबी ज़ॉम्बी फिल्म ‘जॉम्बीलैंड’ रिलीज के लिए तैयार | India’s first Punjabi zombie film ‘Zombieland’ is ready for release

Must Read

आईएएनएस से खास बातचीत में कनिका ने ‘जॉम्बीलैंड’ को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी एक ज़ॉम्बी के प्रलय पर आधारित है, जिसमें हॉरर, कॉमेडी, एक्शन और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा।

जानें फिल्म की खासियत

कनिका मान ने कहा, ”यह फिल्म जॉम्बी की दुनिया पर बनी एक मजेदार कहानी है जिसमें कॉमेडी, हॉरर, एक्शन और रोमांस, सब कुछ है। इसमें अजीब लेकिन दिलचस्प किरदार हैं। दर्शकों की अपनी-अपनी पसंद होती है। किसी को डरावनी फिल्में पसंद हैं, तो किसी को कॉमेडी वाली फिल्में अच्छी लगती हैं, या फिर किसी को प्यार भरी लव स्टोरी वाली फिल्में भाती हैं। इस फिल्म में हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ है। अलग-अलग तरह की चीजें इसमें देखने को मिलेंगी। इसे देखना मजेदार रहेगा।”

अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा, ”इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा। भले ही मुझे जॉम्बी वाला कोई खास किरदार नहीं करना पड़ा। इसमें मेरा किरदार ‘कोको’ नाम की लड़की का है। मैंने पूरी कोशिश की है कि डायरेक्टर की सोच के मुताबिक इस किरदार को निभाऊं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट और टीम की मेहनत ने मुझे इस प्रोजेक्ट की ओर खींचा। यह मेरी पहली पंजाबी फिल्म है, जिसमें मैं लीड रोल में हूं। अच्छी कहानी के साथ पंजाबी इंडस्ट्री में लौटकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे सच में उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म उतनी ही पसंद आएगी, जितना मजा हमें इसे बनाने में आया।”

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘जॉम्बीलैंड’ में कनिका मान के साथ बिन्नू ढिल्लों, अंगीरा धर, धनवीर सिंह और जस्सी ढिल्लों भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसे भारत की पहली पंजाबी ज़ॉम्बी कॉमेडी फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है।

इस अनोखी कहानी का निर्देशन और लेखन थापर ने किया है। खास बात यह है कि फिल्म को केवल पंजाबी ही नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम समेत कुल पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

‘जॉम्बीलैंड’ 13 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -