बैन के बावजूद VPN पर चैट
कई भारतीय फैंस ने वीपीएन (Virtual Private Network) का इस्तेमाल शुरू कर दिया है ताकि वे अपने पसंदीदा पाकिस्तानी एक्टर्स से जुड़े रह सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय फैंस ने वीपीएन का सब्सक्रिप्शन लेकर एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट को ढूढ़ लिया है।

एक यूजर का कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उसने लिखा, “टेंशन मत लीजिए हम वीपीएन लगाकर आ गए हैं।”
इस पर जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि वह इस प्यार को देख रो देंगी।

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘’हैलो हानिया वीपीएन का सब्सक्रिप्शन ले लिया है सिर्फ तुम्हारे लिए, भारत से प्यार’। इस पर भी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने जवाब दिया, ‘लव यू’।
इन पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स बैन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था। इस लिस्ट में हानिया आमिर, माहिरा खान, सजल अली, अली जफर, बिलाल अब्बास खान, फिरोज खान और उशना शाह का नाम शामिल है। अब इन कलाकारों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स भारतीय यूज़र्स को दिखाई नहीं दे रहे हैं।
हाल ही में एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस का अकाउंट इंडिया में बैन कर दिया। एक्ट्रेस का नाम है- मावरा होकेन। जी हाँ मावरा होकेन वहीं एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म से सबके दिलों में अपनी जगह बना ली थी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News