इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तानी कलाकार और सोशल मीडिया यूजर्स भारत के खिलाफ पोस्ट करने लगे हैं। वहीं, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे अपने देश और सेना के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर ध्यान खींचते हुए, पड़ोसी देश पर कटाक्ष करते हुए एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया है।
रणवीर शौरी ने ली चुटकी
बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) ने चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इमरान खान की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बैठे नजर आ रहे हैं और फोटो पर नीचे की ओर लिखा है, ‘आपने घबराना नहीं है।’ इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा – “लगता है, इमरान भाई को अब हम ही छुड़ाएंगे।”
एक्टर के पोस्ट पर भारतीय यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।
रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं इमरान खान
देशद्रोह और भ्रष्टाचार के कई मामलों में इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं। इनमें मुख्य आरोप मई 2023 में दंगे का है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है। उन्होंने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से अपनी याचिका में जेल पर ड्रोन हमले की आशंका जताते हुए पैरोल पर रिहाई की मांग की थी।
बड़ी खबर: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम का ऐलान
इस बीच खबर आ रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम का ऐलान हो गया है। भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे की पुष्टि कर दी है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर फोन किया। इस बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच आज शाम से संघर्षविराम यानी कि सीजफायर लागू कर दिया गया है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News