क्यों हुआ इमरान खान और अवंतिका का तलाक?
इमरान खान ने इस बारे में बात करते हुए एक मीडिया हाउस से कहा- “हम एक-दूसरे को वो सपोर्ट नहीं दे पा रहे थे, जो हमें खुद का हेल्दी वर्जन बनने के लिए चाहिए था।” उन्होंने बताया कि उन्होंने महज़ 19 साल की उम्र में ये रिश्ता शुरू किया था, जब वो खुद भी पूरी तरह समझदार नहीं थे। समय के साथ जब दोनों बदले, तो रिश्ता वैसा नहीं रहा जैसा होना चाहिए था।
Irrfan Khan जिंदा होते तो उनके साथ क्या करना चाहते बेटे बाबिल खान? किया दिल छू लेने वाला कमेंट
GF लेखा वाशिंगटन पर लगे घर तोड़ने के आरोप
इमरान खान की पर्सनल लाइफ में जब लेखा वाशिंगटन की एंट्री हुई, तो सोशल मीडिया पर उन्हें “होमव्रेकर” कहकर ट्रोल किया गया। लोगों ने उनके और इमरान के रिश्ते को ही उनकी शादी टूटने की वजह मान लिया।
Kapil Sharma पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले-अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन ने दी इज्जत लेकिन कपिल…
लेकिन सच्चाई खुद इमरान ने सामने रखी है। उन्होंने कहा-“हमारी शादी पहले ही खत्म हो चुकी थी। रिश्ते में वो प्यार और सपोर्ट नहीं बचा था, जिसकी जरूरत थी।” इमरान ने साफ किया कि लेखा उनके जीवन में तब आईं, जब उनका रिश्ता अवंतिका से पूरी तरह से खत्म हो चुका था।
बेटी के साथ कैसा है इमरान का रिश्ता

इमरान की सबसे बड़ी प्राथमिकता अब उनकी बेटी इमारा हैं। उन्होंने बताया कि वे दोनों के बीच एक ऐसा भरोसेमंद रिश्ता बनाना चाहते हैं, जिसमें बेटी बेझिझक हर बात साझा कर सके। उन्होंने कहा-“रात के वक्त जब वो मुझसे बातें करती है, वो पल मेरे लिए सब कुछ हैं।”
Sharmila Tagore को हुआ था लंग कैंसर, बेटी ने किया खुलासा, जानें बिना कीमोथैरेपी कैसे हुई ठीक
लेखा और इमरान की नई शुरुआत
अब इमरान लेखा वॉशिंगटन के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को अक्सर पब्लिक इवेंट्स में एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है। उनकी केमिस्ट्री को देखकर ऐसा लगता है कि वो एक-दूसरे के लिए बने हैं और बहुत खुश हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News