इक्कीस की कहानी
फिल्म ‘इक्कीस’ एक सच्ची कहानी पर आधारित है। ये फिल्म अरुण खेतरपाल नाम के एक बहादुर सैनिक की जिंदगी पर बनी है, जो सिर्फ 21 साल की उम्र में देश के लिए शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
राहुल मोदी के रोल के लिए सेलेक्ट हुए थे मुकुल देव, ‘क्या कहना’ से फिर क्यों किया गया बाहर?
‘इक्कीस’ फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म ‘इक्कीस’ को 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये दिन गांधी जयंती का है और देशभक्ति के लिए खास माना जाता है, ऐसे मौके पर इस फिल्म को अच्छा फुटफॉल मिल सकता है। ये अगस्त्य नंदा की पहली थिएटर पर रिलीज फिल्म होगी। इससे पहले वह नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आए थे।
Bhool Chuk Maaf की बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया ओपनिंग, शाहिद कपूर और जॉन अब्राहम की फिल्मों को छोड़ा पीछे
फिल्म की स्टारकास्ट
कैसा है ‘इक्कीस’ का टीजर?
टीजर में दिखाया गया है युद्ध का माहौल, जवानों की बहादुरी, एक टेलीग्राम और अरुण खेत्रपाल के शहीद होने की खबर। सोशल मीडिया पर टीजर को लोगों ने बहुत पसंद किया है। लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
इस फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं जिन्हें अंधाधुन और बदलापुर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन हैं। जिन लोगों को देशभक्ति, युद्ध, और सच्ची कहानियों पर बनी फिल्में पसंद हैं उनके लिए ये फिल्म खास हो सकती है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News