बोनी कपूर का वी़डियो सोशल मीडिया पर वायरल (IIFA 2025 Boney Kapoor Flirt With Karishma Tanna)
बोनी कपूर ने जयपुर में आयोजित हुए IIFA 2025 में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने ग्रीन कलर का कोर्ट और पेट पहना हुआ था। साथ ही उन्होंने ग्रीन कलर में ही चश्मा लगाया हुआ था। इस आउटफिट में उनकी उम्र काफी कम नजर आ रही थी। इस दौरान वह करिश्मा तन्ना के साथ फोटो क्लिक करवाने लगे। तभी बोनी कपूर एक्ट्रेस के हुस्न की तारीफ करते हुए बोले, ‘इनके ग्लैमर का असर थोड़ा मुझ पर दिख रहा है या नहीं?’ बोनी कपूर के मुंह से ये लाइन सुनकर करिश्मा तन्ना का चेहरा खुशी से लाल हो गया। भले ही करिशमा तन्ना को बोनी कपूर की ये लाइन अच्छी लगी हो लेकिन आम लोगों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आईं। लोगों का कहना है कि बोनी कपूर खुद से इतनी छोटी हीरोइन से फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।
हिना खान की कैंसर से टूटी हिम्मत! पोस्ट में दिखी इमोशमल, लिखा- समय…
करिश्मा तन्ना के हुस्न पर किया कमेंट (Boney Kapoor Karishma Tanna)
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘बोनी कपूर को शर्म आनी चाहिए। वो इस उम्र में भी करिश्मा तन्ना से फ्लर्ट कर रहे हैं।”’ दूसरे ने लिखा है, ‘बोनी कपूर की दो-दो जवान बेटियां हैं… क्या उन्हें ये शोभा देता है कि वो यूं हीरोइन्स से खुलेआम फ्टर्स करें?” तीसरे ने लिखा, “बोनी सर थोड़ा देख तो लेते आप कहां और क्या बोल रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सर जी करिश्मा तन्ना आपसे 28 साल छोटी है वह 41 साल की है।” बता दें, इससे पहले भी बोनी कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह फेमस एक्ट्रेस की कमर पर हाथ मारते नजर आए थे।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News