‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर अश्लीलता का आरोप
इस वेब सीरीज पर अश्लील कंटेंट दिखाने का आरोप है, जिससे सोशल मीडिया पर नाराजगी और जन आक्रोश देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत पर 2 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस और साइबर सेल की जांच जारी
पुलिस ने उल्लू ऐप के मैनेजर का बयान पहले ही दर्ज कर लिया है। महाराष्ट्र साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी यादव ने पुष्टि की कि प्लेटफॉर्म से विवादित एपिसोड हटा दिए गए हैं और आगे शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी भेजा समन
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। आयोग ने एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को 9 मई को पेश होने का निर्देश दिया है।
एक्टर एजाज खान पर रेप का आरोप, गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, विक्टिम बोली- काम दिलाने का किया था वादा
महिला नेताओं की सख्त प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ और राज्य महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर ने भी शो पर बैन लगाने की मांग की है। रूपाली चाकणकर ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर प्लेटफॉर्म पर प्रसारण रोकने की अपील की।
उल्लू ऐप ने हटाए एपिसोड, मांगी माफी
मामला गंभीर होता देख उल्लू ऐप ने हाउस अरेस्ट के सभी विवादित एपिसोड हटा दिए हैं और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। फिलहाल पुलिस और साइबर विभाग जांच में जुटे हैं।
पंचायत सीजन 4 में बनराकस और प्रधान जी आमने-सामने, सचिव जी की नौकरी पर खतरा, टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News