हिना खान ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट (Hina Khan Instagram)
हिना खान जब से मक्का महीना से वापिस लौटी हैं वह लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं। उन्होंने जो लेटेस्ट पोस्ट डाला उसने फैंस को परेशान कर दिया। हिना ने अपनी एक फोटो डाली। जिसमें उन्होंने अपना सर बुर्के से ढका हुआ है और चेहरा बेहद दर्द भरा नजर आ रहा है। साथ ही आंखों में पानी भी साफ दिखाई दे रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे हिना खान खूब रोई हों। वह किसी दर्द में हों। फोटो शेयर करते हुए हिना ने अल्लाह को याद किया और लिखा, “जुम्मा मुबारक।” और हाथ भी जोड़ने वाला इमोजा डाला। अब इस पोस्ट को देखकर फैंस कह रहे हैं कि हिना ठीक नहीं हैं उनकी आंखें भी लाल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
तलाक के 24 घंटे में ही फूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का भांडा! शादीशुदा जिंदगी का सच आया सामने
फैंस कर रहे हिना खान के लिए दुआ (Hina Khan Breast Cancer)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “हिना तुम ठीक हो ना अगर कोई दिक्कत हैं तो अपने फैंस से शेयर कर सकती हो।” दूसरे ने लिखा, “हिना आपकी आंखों में पानी क्यों है?” तीसरे यूजर ने लिखा, “हिना आपकी तबीयत पक्का ठीक नहीं है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिना कैंसर के आगे हार नहीं मानना और ईद बस आने वाली हैं देखना सब अच्छा होगा।”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News