हेरा फेरी 3 का टीजर IPL में होगा रिलीज (Hera Pheri 3 Teaser Released during IPL Match)
सुनील शेट्टी ने अमर उजाला से खास बातचीत की। इस बातचीत में एक्टर ने बताया, “हमने शूटिंग शुरू कर दी है और टीजर भी शूट हो चुका है। उम्मीद है कि टीजर IPL के दौरान रिलीज होगा और हां, मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि हम वही पुरानी टीम हैं। ये फिल्म हमेशा से बाकी फिल्मों से अलग रही है।” फिल्म के तीनों स्टार्स अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी एक बार फिर से एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं वही प्रियदर्शन, जिन्होंने साल 2000 में पहली हेरा फेरी बनाई थी।
इंडियन आइडल विनर रहे पवनदीप राजन का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, फोटो आई सामने
सुनील शेट्टी ने हेरा फेरी 3 की शूटिंग पर की बात (Hera Pheri 3 Shooting)
सुनील शेट्टी ने शूटिंग सेट के बारे में बताते हुए कहा, “हम तीनों जब साथ मिलते हैं तो माहौल ही मस्ती भरा हो जाता है। सच कहूं तो वहां एक वॉर्निंग बोर्ड लगना चाहिए, क्योंकि हम तीनों मिलकर सेट का माहौल ही बदल देते हैं। प्रियदर्शन सर बोलते रहते हैं ‘मस्ती करनी है तो शॉट के बाद करना’।”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News